वर्धा शहर के गुंडे की पुलिस ने निकाली बारात

पुलिस वाहन खराब होने के बहाने घुमाया सडकों पर

* तमाशबीनों की नजारा देखने उमडी भीड
* मामला 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने का
वर्धा /दि.24– शहर के एक हार्डवेअर व्यापारी की 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने के प्रकरण में कुख्यात राकेश पांडे और उसके साथी अयाज उर्फ बबलू शेख को कब्जे में लेकर पुलिस ने उनकी शहर में पैदल परेड ली. यह नजारा देखने के लिए नागरिकों की भीड उमड पडी थी. पुलिस वाहन खराब होने के बहाने इन कुख्यातों को सडकों पर घुमाया गया.
जानकारी के मुताबिक शहर के हार्डवेयर व्यापारी अब्दुल हमीद अब्दुल सत्तार का कुछ दिन पूर्व जन्मदिन रहने से उसने एक पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में शहर के कुख्यात राकेश पांडे को न्यौता नहीं दिया गया था. इस कारण संतप्त हुए राकेश पांडे ने इस व्यापारी को फोन कर धमकाया था. ‘शहर के बाप’ को पार्टी में क्यों नहीं बुलाया. इस बात पर से वह बौखला गया. इस विवाद को सुलझाने के लिए अयाज उर्फ बबलू शेख मध्यस्थी करने कूद पडा. राकेश पांडे ने पांच लाख रुपए की मांग की. पैसे देने से इंकार करने पर उसे बंदूक से उडाने की धमकी दी. इस बात से भयभीत होकर अब्दुल हमीद ने जहर गटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इसी मामले में वर्धा पुलिस ने राकेश पांडे और अयाज शेख को गिरफ्तार किया. आरोपियों के घर की तलाशी लेने के लिए पुलिस उन्हें पुलिस वाहन में बैठाकर घर की तरफ रवाना हुई. लेकिन बीच रास्ते में ही वाहन खराब हो जाने की वजह से उन्हें वाहन से उतारा गया और पुलिस उन्हें सडकों से घुमाती हुई पैदल घर ले गई. दोनों कुख्यात हाफ पैंट और शर्ट पहने हुए थे. पुलिस के बीच इन दोनेां कुख्यातों को सडकों से ले जाते देख नागरिकों की यह नजारा देखने के लिए भीड जमा हो गई. इस बाबत शहर पुलिस ने बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि, ुपुलिस वाहन खराब हो गया था, लेकिन घर की तलाशी के लिए समय पर पहुंचना जरुरी था. दूसरे पुलिस वाहन के पहुंचने का इंतजार न करते हुए दोनों आरोपियों पैदल ले जाना पडा. इस घटना को लेकर वर्धा शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Back to top button