चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर रहेंगी पुलिस की नजर

विवादास्पद पोस्ट डालने पर सीधी कार्रवाई

* नागरिकोेें से सतर्कता बरतने का आवाहन
दर्यापुर/दि.24 – नगरपालिका चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की कडी निगाह रहेंगी. रमाज मेें तनाव निर्माण न हो और चुनाव के दौरान वातावरण दुषित न हो. उसको लेकर विवादास्पद पोस्ट व अफवा फैलाने वाली पोस्ट को लेकर तत्काल कार्रवाई की जाएंगी ऐसा पुलिस प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया.
शहर पुलिस विभाग नें ना्रगरिको से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय विशेष सतर्कता बरतने का आवाहन किया हैं. सोशल मीडिया पर किसी ने विवादास्पद पोस्ट डाली तो उसके खिलाफ सीधी कार्रवाई करने का निर्णय पुलिस प्रशासन द्वारा लिया गया हैं. थानेदार सुनील वानखडे ने सभी नागरिको से आवाहन किया हैे कि वे चुनाव के दौरान शांति ओैर सुव्यवस्था बनाए रखे.

Back to top button