पुलिस कर्मी निकला नकली नोटों के रैकेट का सूत्रधार

चाय की दुकान में चल रहा था नोट छपाई का कारखाना

* कोल्हापुर में एक करोड रुपए की नकली नोटे की गई जब्त
कोल्हापुर /दि.11- कोल्हापुर पुलिस दल में वाहन चालक रहनेवाले पुलिस हवालदार इबरार इनामदार नामक पुलिस कर्मी ही नकली नोटों के रैकेट का मुख्य सूत्रधार पाया गया. जिसने सिद्धलक्ष्मी अमृततुल्य नामक चाय की दुकान में झेरॉक्स मशीन पर नकली नोटों की छपाई का कारखाना बना रखा था. जहां से पुलिस ने एक करोड रुपए मूल्य वाली नकली नोटों की खेप को जब्त करने के साथ ही पुलिस हवालदार सहित कुल 5 लोगों को हिरासत में लिया है. इस कार्रवाई के चलते पश्चिम महाराष्ट्र में सक्रिय फर्जी करंसी रैकेट का एक बडा नेटवर्क उजागर हुआ है.
जानकारी के मुताबिक मीरज-कोल्हापुर रोड पर निलजी-बामनी पुल के पास 8 अक्तूबर को एक व्यक्ति नकली नोटों की विक्री हेतु आया है, ऐसी सूचना मीरज शहर के गांधी चौक पुलिस थाने को मिली थी. जिसके बाद पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर छापा मारते हुए सुप्रीत देसाई नामक व्यक्ति को 42 हजार रुपए मूल्य की नकली नोटों के साथ हिरासत में लिया था. जिसके जरिए पता चला कि, कोल्हापुर पुलिस विभाग में वाहन चालक रहनेवाले हवालदार इबरार इनामदार के सिद्धलक्ष्मी अमृततुल्य नामक चाय की दुकान में झेरॉक्स मशीन पर नकली नोटों की छपाई की जाती है. कोल्हापुर में अलग-अलग स्थानों पर चाय की दुकाने चलानेवाले हवालदार इबरार इनामदार की कसबा-बावड्या परिसर स्थित चाय की दुकान में रंगीन झेरॉक्स व प्रिंटर तथा पेपर कटर का प्रयोग कर नकली नोटों की छपाई की जाती है.
यह जानकारी सामने आते ही पुलिस ने इनामदार की दुकान पर छापा मारकर 500 व 200 रुपए दर्शनी मूल्य रहनेवाले एक करोड रुपए की नकली नोटों सहित कलर झेरॉक्स, स्कैनर, प्रिंटर, नोट गिननेवाली मशीन व एक वाहन को मिलाकर 1 करोड 11 लाख रुपए मूल्य वाले साहित्य सहित 5 आरोपियों को हिरासत में लिया. जिनमें पुलिस हवालदार रहनेवाले मुख्य सूत्रधार इबरार आदम इनामदार, सुप्रीत देसाई, राहुल जाधव, नरेंद्र शिंदे व मुंबई निवासी सिद्धेश म्हात्रे का समावेश है. पुलिस जांच में पता चला कि, इन आरोपियों द्वारा 500 रुपए की एक असली नोट के बदले 500 रुपए की तीन नकली नोटे दी जाती थी और इन नकली नोटों का स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव के समय बडे पैमाने पर वितरण करने की भी संभावना थी. ऐसे में इस रैकेट से जुडे अन्य सभी लोगों की अब पुलिस द्वारा सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है.

Back to top button