मनपा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरु होते ही शहर में तेज होगी राजनीतिक गहमा-गहमी
सभी दलों के पास चुनाव लडने हेतु इच्छुकों की भरमार

* पार्टियों के टिकट वितरण पर टिकी रहेंगी सभी की निगाहें
* पार्टियों का बी-फॉर्म हासिल करने लॉबिंग-फिल्डींग होगी तेज
* अंतिम दो दिनों में अधिकृत प्रत्याशियों की स्थिति होगी स्पष्ट
* इस बार बागी व निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या अधिक रहने के पूरे आसार
अमरावती/दि.22 – करीब 9 वर्षों के लंबे अंतराल और लगभग 4 वर्षों के विलंब पश्चात होने जा रहे मनपा चुनाव के लिए कल मंगलवार 23 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु होने जा रही है. जिसके लिए जहां एक ओर मनपा प्रशासन ने नामांकन पत्रों की विक्री करने एवं उम्मीदवारों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ उनके नामांकन पत्र स्वीकार करने जैसे कामों हेतु अपनी तमाम तैयारियां शुरु कर ली है. वहीं दूसरी ओर चुनावी मैदान में उतरने वाले सभी राजनीतिक दलों एवं चुनाव लडने के इच्छुकों में भी अपनी-अपनी तैयारियों को लेकर जबरदस्त गहमा-गहमी वाला आलम है.
बता दें कि, मनपा की 87 सीटों के लिए इस समय चुनाव लडने हेतु शहर में 1500 से भी अधिक इच्छुक दावेदार है, जिन्होंने अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के पास खुद को टिकट मिलने हेतु आवेदन कर रखा है. साथ ही लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ओर से चुनाव लडने के इच्छुक दावेदारों से आवेदन मंगवाने के साथ ही इच्छुकों के साक्षात्कार की प्रक्रिया भी निपटा ली है. ऐसे में अब सभी का ध्यान इस बात की ओर लगा हुआ है कि, आखिर इस बार राजनीतिक दलों द्वारा किन-किन प्रभागों से किन-किन इच्छुकों को अपने अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा जाता है. साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि, पार्टी की टिकटों का बंटवारा हो जाने के बाद अपने टिकट कट जाने के चलते किन-किन इच्छुकों द्वारा अपनी पार्टियों के खिलाफ बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर चुनाव लडा जाता है. इस समय चुनाव लडने के इच्छुकों की भारी-भरकम संख्या को देखते हुए यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि, इस बार मनपा के चुनाव में बागी एवं निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या अच्छी-खासी रहनेवाली है. अब इसमें से कौन-कौन मैदान मारता है, यह देखना भी अपने-आप में काफी दिलचस्प रहेगा.

* भाजपा के पास सर्वाधिक दावेदार
विशेष उल्लेखनीय है कि, केंद्र सहित राज्य की सत्ता में रहनेवाली भारतीय जनता पार्टी के पास मनपा चुनाव में टिकट हासिल करने हेतु इच्छुकों की सबसे अधिक भीड है. मनपा के 87 में से करीब 75 सीटों पर चुनाव लडने की तैयारी कर रही भाजपा के पास 75 सीटों के लिए 650 से अधिक आवेदन आए है, यानि भाजपा के पास हर सीट के लिए 8 से 9 दावेदार है. जिनके साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वहीं अब भाजपा की मनपा चुनाव के लिए शिंदे गुट वाली शिवसेना एवं युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ युति होने की भी पूरी संभावना बनती दिखाई दे रही है. ऐसे में इन दोनों दलों के साथ सीटों के बंटवारे के बाद भाजपा के पास चुनाव लडने हेतु करीब 50 से 55 सीटे ही बचेंगी. जिसके चलते भाजपा में ही बडे पैमाने पर टिकट कटने के चलते असंतुष्टों द्वारा बगावत किए जाने के पूरे आसार दिखाई दे रहे है. जिसके चलते भाजपा को आनेवाले दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड सकता है. हालांकि गत रोज घोषित हुए निकाय चुनाव के नतीजों में भाजपा सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन विपक्षी दलों का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा. जिसके चलते भाजपा की ओर से अब दबे स्वर में फूंक-फूंककर कदम आगे बढाने की बात कही जा रही है. साथ ही भाजपा द्वारा प्रत्येक प्रभाग में कार्यकर्ताओं की बैठकों व सम्मेलनों का भी आयोजन किया जा रहा है. जिनमें कार्यकर्ताओं व भाजपा समर्थकों की अच्छी-खासी उपस्थिति भी देखी जा रही है. जिसके जरिए भाजपा का टिकट पाने के इच्छुकों द्वारा अपने-अपने समर्थकों के साथ एकतरह से शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है.
भाजपा सूत्रों के मुताबिक जिन-जिन प्रभागों में भाजपा की अच्छी-खासी मजबूत पकड है, उन प्रभागों से करीब 15 से 20 इच्छुक टिकट के लिए दावेदार है. हालांकि भाजपा ने अब तक किसी की भी टिकट स्पष्ट रुप से फाइनल नहीं की है, परंतु अंदरुनी तौर पर 20 से 25 नामों को भाजपा द्वारा हरी झंडी दे दी गई है. वहीं नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दो दिनों के दौरान भाजपा द्वारा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए बी-फॉर्म जारी किए जाएंगे.

* कांग्रेस भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने तैयार
मनपा चुनाव के लिए भाजपा के बाद कांग्रेस ही एक ऐसा राजनीतिक दल है, जिसके पास टिकट हेतु दावेदारों की अच्छी-खासी संख्या है और कांग्रेस ने विविध प्रभागों से चुनाव लडने के इच्छुक रहनेवाले उम्मीदवारों से आवेदन मंगाने के साथ ही लगातार दो दिनों के दौरान करीब 246 इच्छुकों के साक्षात्कार भी लिए. मनपा के 22 प्रभागों में से 15 से 17 प्रभागों में कांग्रेस के पास मजबूत प्रत्याशी रहने की जानकारी है और कांग्रेस ने भी अलग-अलग प्रभागों से चुनाव जीत सकने की क्षमता रहनेवाले दमदार इच्छुकों को काम पर लग जाने व प्रचार शुरु करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है. ऐसे में कांग्रेस की ओर से चुनाव लडने के कई इच्छुक अपने-अपने प्रभागों में रोजाना सुबह-शाम प्रचार दौरे पर निकलते हुए मतदाताओं से उनका आशीर्वाद मांग रहे है. जिन प्रभागों से कांग्रेस द्वारा अपने कुछ चुनिंदा दावेदारों को हरी झंडी दिखाई गई है, उनमें बुधवारा, जोग स्टेडियम, महेंद्र कॉलोनी-कॉटन मार्केट, रामपुरी कैम्प, सूतगिरणी, जुनी बस्ती व नई बस्ती बडनेरा, एसआरपीएफ-वडाली तथा 3 से 4 मुस्लिम बहुल प्रभागों का समावेश है. वहीं अन्य प्रभागों में भी बडी तेजी के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जा रहे है.

* राकांपा अपने दम पर चुनाव लडने की पूरी तैयारी में
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्ववाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अमरावती मनपा के चुनाव का नेतृत्व पार्टी के विधायकद्वय सुलभा खोडके व संजय खोडके एवं युवा नेता यश खोडके के जिम्मे सौंपा है. जिनके नेतृत्व में अजीत पवार गुट वाली राकांपा द्वारा मनपा चुनाव अपने अकेले के दम पर लडने को लेकर जबरदस्त तरीके से तैयारी की जा रही है. खास बात यह है कि, खोडके गुट ने राकांपा की टिकट पर चुनाव लडने के इच्छुकों से कोई आवेदन नहीं मंगाए और साक्षात्कार जैसी कोई प्रक्रिया भी पूरी नहीं की गई. लेकिन इसके बावजूद खोडके गुट द्वारा अपने पास सभी 87 प्रभागों में चुनाव लडने हेतु इच्छुकों की अच्छी-खासी संख्या रहने का दावा किया गया है. यह बात गत रोज उस समय सही प्रतित हुई, जब अजीत पवार गुट वाली राकांपा का अमरावती शहर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें राकांपा एवं खोडके गुट के समर्थकों की अच्छी-खासी भीड उमडी. राकांपा के सूत्रों के मुताबिक पार्टी के पास 15 से 16 प्रभागों में बेहद सशक्त दावेदार है. जिसमें से करीब 30 से 35 सशक्त दावेदारों को पार्टी, विशेषकर खोडके गुट की ओर से चुनाव लडने के लिए हरी झंडी भी दिखा दी गई है. इसके चलते ऐसे दावेदारों ने पार्टी के घडी चुनाव चिन्ह के साथ अपने बैनर व पोस्टर छपवाते हुए जमिनी स्तर पर प्रचार शुरु करने के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन प्रचार करना भी शुरु कर दिया है. जिसके चलते विधायक संजय खोडके की ओर से हरी झंडी प्राप्त कर चुके प्रत्याशियों को मनपा चुनाव हेतु अपना प्रचार करने के लिए लगभग 20 से 25 दिनों का पूरा समय मिलेगा.

* युति के इंतजार में शिंदे सेना का ‘वेट एंड वॉच’
भाजपा के साथ राज्य की सत्ताधारी महायुति में शामिल डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की मनपा चुनाव में भी भाजपा के साथ युति होने की संभावनाओं पर इस समय जबरदस्त चर्चाएं चल रही है. ऐसे में युति को लेकर बातचीत होने तक शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा ‘वेट एंड वॉच’ की भूमिका पर अमल किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शिंदे सेना ने भाजपा से अपने लिए 20 सीटे मांगी है. पिछली बार शिवसेना के अमरावती मनपा में 7 पार्षद निर्वाचित हुए थे. जिसमें से प्रशांत वानखडे अब अपने समर्थकों के साथ युवा स्वाभिमान पार्टी में चले गए है. वहीं 6 पूर्व पार्षद इस समय शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल है. जिन्होने खुद को पार्टी प्रत्याशी बताते हुए अपने-अपने प्रभागों में अपना प्रचार करना भी शुरु कर दिया है. इन 6 पार्षदों की सीटों के अलावा भाजपा द्वारा अन्य 6 से 7 सीटे शिंदे गुट वाली शिवसेना को देने पर विचार किया जा सकता है, ऐसी जानकारी सूत्रों के जरिए मिली है.

* युवा स्वाभिमान भी भाजपा के साथ युति में शामिल होने बेताब
बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा के नेतृत्ववाली युवा स्वाभिमान पार्टी ने काफी पहले ही भाजपा के साथ मनपा चुनाव में युति करने को लेकर अनुकुलता दर्शायी थी. जिसे उस समय भाजपा की ओर से कोई प्रतिसाद नहीं दिया गया था. जिसके चलते पार्टी ने सभी प्रभागों से इच्छुकों के आवेदन मंगवाए और उनके साक्षात्कार भी लिए. साथ ही भाजपा के साथ युति होने की आस रखते हुए वायएसपी ने भाजपा के समक्ष खुद को युति के तहत 15 सीटें दिए जाने की मांग भी रखी है. साथ ही साथ अपने करीब 8 से 10 सशक्त प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार में जुट जाने के लिए हरी झंडी भी दिखा दी है. जिनमें ज्यादातर सशक्त दावेदार बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल प्रभागों से वास्ता रखते है, ऐसी जानकारी सामने आई है.

* शिवसेना उबाठा के 6 से 7 प्रबल दावेदारों ने शुरु किया प्रचार
शिवसेना उबाठा के महानगर प्रमुख पराग गुडधे के मुताबिक उनकी पार्टी के पास विभिन्न प्रभागों से अच्छी-खासी संख्या में इच्छुकों ने दावेदारी के लिए आवेदन पेश किए है. जिसमें से पार्टी द्वारा 100 से 150 इच्छुकों के इंटरव्यू भी लिए गए है. शिवसेना उबाठा द्वारा आगामी 28 या 29 दिसंबर को अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी. खास बात यह भी है कि, शिवसेना उबाठा से पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड जैसे कट्टर एवं वरिष्ठ शिवसैनिक ने भी दावेदारी मांगी है. साथ ही 6 से 7 प्रबल दावेदारों ने अभी से ही अपना चुनाव प्रचार भी शुरु कर दिया है.

* मुस्लिम बहुल प्रभागों में कडी चुनौती पेश करेगी एमआईएम
शहर के मुस्लिम बहुल प्रभाग रहनेवाले प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी, प्रभाग क्र. 15 छाया नगर-गवलीपुरा, प्रभाग क्र. 16 अलिम नगर-रहमत नगर की सभी 12 सीटों पर प्रत्याशी खडे करने की योजना बना रही मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) द्वारा फ्रेजरपुरा, जोग स्टेडियम, विलास नगर-मोरबाग, जुनी बस्ती बडनेरा व नई बस्ती बडनेरा की कुछ सीटों पर भी अपने प्रत्याशी खडे करने की तैयारी की जा रही है. जिसमें से कुछ सीटों पर पार्टी शहराध्यक्ष हाजी इरफान द्वारा प्रबल दावेदारों को टिकट के लिहाज से हरी झंडी दिखाते हुए काम पर लग जाने का इशारा भी कर दिया गया है. जिसे ध्यान में रखते हुए एमआईएम के कई प्रबल दावेदारों ने भी अपने-अपने प्रभागों में अपना प्रचार करना शुरु कर दिया है.
* बसपा, रिपाइं व सपा भी लगे काम पर
प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ-साथ अमरावती मनपा के चुनाव हेतु बहुजन समाज पार्टी, रिपाइं (गवई), रिपाइं (आठवले) व समाजवादी पार्टी जैसे दलों ने भी अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र वाले इलाकों में अपने प्रत्याशी खडे करने की तैयारी करनी शुरु कर दी है. साथ ही साथ विगत विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक समीकरण बदल देनेवाले डॉ. अलिम पटेल भी युनायटेड रिपब्लिकन फोरम के बैनर तले मनपा चुनाव हेतु अपने प्रत्याशी चुनावी अखाडे में उतारने की घोषणा कर चुके है. इसके अलावा चुनाव लडने के कई इच्छुकों ने किसी भी राजनीतिक दल के भरोसे रहने की बजाए अपने खुद के दम पर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लडने की तैयारी अभी से ही शुरु कर दी है.





