राजनीति गई चूल्हे में, दो समाजों को लडाना ठीक नहीं

मुख्यमंत्री फडणवीस आक्रमक

* मराठा आरक्षण आंदोलन
मुंबई/ दि. 30- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज एक मराठी समाचार चैनल से बातचीत में मराठा आरक्षण आंदोलन पर दो टूक भूमिका व्यक्त की. फडणवीस ने कहा कि दो समाज में लडाई कराना ठीक नहीं है. राजनीति गई चूल्हे में. हमारे सिध्दांतों में ऐसी बातें नहीं रहती. सीएम फडणवीस ने स्पष्ट कर दिया कि संविधान के दायरे में रहकर आरक्षण का हल निकाला जायेगा. इस बीच आजाद मैदान पर अनशन कर रहे जरांगे से सरकार की चर्चा की तैयारी शुरू हो गई है. शिंंदे समिति के प्रमुख और सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति संदीप शिंदे आजाद मैदान पर पहुंचे हैं.
फडणवीस ने कहा कि पहले दिन से सरकार की भूमिका स्पष्ट है. हमारे कार्यकाल में मराठा समाज के हित में सर्वाधिक निर्णय किए जाने का दावा उन्होने किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अण्णासाहब पाटिल आर्थिक विकास बोर्ड हमने सबसे सुदृढ कर दिया. आज डेढ लाख उद्योजक मराठा युवा तैयार कर सके है. जो नौकरी देंगे. सारथी के कारण एमपीएससी और यूपीएससी में मराठा टक्का बढा है. जो 10 प्रतिशत आरक्षण हमने दिया था वह कोर्ट में टिका. फडणवीस ने कहा कि महायुति सरकार ने भी मराठा के हित में अच्छे निर्णय किए है.

Back to top button