ठाकरे गुट के दशहरा सम्मेलन के खर्च को लेकर तपी राजनीति
भाजपा ने 63 करोड रुपयों का मांगा हिसाब

मुंबई /दि.1- उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना के दशहरा सम्मेलन के खर्च को लेकर इस समय राज्य में राजनीति जमकर तपी हुई है. भाजपा ने इस सम्मेलन पर 63 करोड रुपयों से अधिक खर्च होने का दावा करते हुए कहा कि, इतने रुपयों में तो अतिवृष्टि बाधित मराठवाडा के हजारों किसानों की सहायता हो सकती थी.
भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्ये सहित भाजपा नेता आशीष शेलार ने इस मुद्दे को लेकर शिवसेना उबाठा को जमकर घेरने का प्रयास किया है. जिन पर पलटवार करते हुए शिवसेना उबाठा के नेता पंकज दानवे ने कहा है कि, भाजपा ने दूसरों को सलाह देने की बजाए अपने खुद के लोगों को सलाह देनी चाहिए. दानवे ने पंकजा मुंडे के भगवानगड पर हुए सम्मेलन एवं नागपुर में हुए सम्मेलन का उल्लेख करते हुए कहा कि, ऐसे लोगों को भाजपा द्वारा कोई सलाह क्यों नहीं दी जाती. साथ ही दानवे ने यह भी कहा कि, भाजपा के पास न आचार है, न विचार है, बल्कि उनके पास केवल गलत प्रचार ैहै.





