यवतमाल की पूजा करेगी कॉमनवेल्थ में भारत का प्रतिनिधित्व
कडी चयन प्रक्रिया में उत्तीर्ण

यवतमाल/ दि. 27 – यहां के सामान्य परिवार की बीएएमएस डिग्री प्राप्त करनेवाली डॉ. पूजा संजय भेंडारकर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान निर्माण की है. कॉमनवेल्थ पीस एम्बेसेडर नेटवर्क लंदन के माध्यम से 56 देशों का संगठन किया गया है. इसमें भारत के प्रतिनिधि के रूप में 2025-27 कालावधि के लिए पूजा का चयन हुआ है.
वैद्यकीय पदवी लेने के बाद पूजा गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई में कानून की शिक्षा ले रही हैै. अंतिम वर्ष में रहते पूजा के 4 साल से शुरू रहे प्रयासों को सफलता मिली है. उसने कॉमनवेल्थ सेक्रेटरिएट लंदन के बाद तीन विषय का लिखित प्रस्तुतिकरण किया. इसमें से मेडिकोलिगल पीस नेक्सेस का चयन हुआ. पश्चात पूजा की कडी मुलाकात ली गई. प्रोफाइल जांच से इस प्रक्रिया की शुरूआत हुई थी. पूजा ने औषधि और कानून के आंतर समन्वय पर प्रस्तुतिकरण किया था. इसके पूर्व उसने गांधी नगर में गृह मंत्रालय दिल्ली की तरफ से आयोजित नेशनल फॉरेन्सिक सायंस युनिवर्सिटी के कार्यक्रम में अपनी भूमिका रखी थी. इस नियुक्ति के कारण पूजा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करने का मौका मिला है. उसके माध्यम से 100 प्रशिक्षितों की टीम तैयार की जानेवाली है. उसके माध्यम से महिला, युवा और शालेय विद्यार्थी स्तर पर मार्गदर्शन किया जानेवाला है. फेलोशीप देने का अधिकार पूजा को मिला है. राष्ट्रकुल स्तर पर सहयोग व संवाद बढाने की दिशा से यह महत्वपूर्ण कदम है. 25 सितंबर से 6 अक्तूबर की कालावधि में मलेशिया में बोर्नियों इंटरनेशनल सेंटर फॉर आर्बिट्रेशन एंड मेडिएशन यह प्रशिक्षण पूर्ण किया. इस कारण संवाद पर आधारित व संवदेनशील वाद निवारण की क्षमता अधिक दृढ हुई, ऐसा डॉ. पूजा ने कहा. उसकी सफलता पर पिता संजय, माता वैजयंती भेंडारकर का मार्गदर्शन भी महत्वपूर्ण रहा है.
डॉ. पूजा यवतमाल पब्लिक स्कूल की छात्रा
राष्ट्रकुल स्तर पर पहुंचने वाली डॉ. पूजा भेंडारकर यह यवतमाल पब्लिक स्कूल की छात्रा है. उसने कक्षा 10 वीं तक शिक्षा इस विद्यालय में पूर्ण की. डॉ. मा.म. आयुर्वेद महाविद्यालय यवतमाल से बीएएमएस की पदवी ली. पश्चात शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में वैद्यकीय अधिकारी के रूप में सेवा दी. उसकी रूचि कानून का ध्यान लेने में रहने से उसने मुंबई के लॉ कॉलेज में प्रवेश लिया.





