पूजा खेडकर का नॉन क्रिमिलेअर प्रमाणपत्र रद्द
नाशिक के विभागीय आयुक्तालय का निर्णय

नाशिक/दि.23 – भारतीय प्रशासकीय सेवा यानि आईएएस से निष्कासीत प्रशिक्षणार्थी पूजा खेडकर के नॉन क्रिमिलेअर प्रमाणपत्र मामले की सुनवाई को पूरा करने के साथ ही पूजा खेडकर के प्रमाणपत्र को रद्द करने का निर्णय नाशिक के विभागीय आयुक्तालय द्वारा लिया गया है. करोडों रुपयों की संपत्ति व महंगे वाहन रहने के बावजूद पूजा खेडकर द्वारा नॉन क्रिमिलेअर प्रमाणपत्र हासिल किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी. इस आपत्ति में तथ्य पाए जाने के चलते नाशिक के विभागीय आयुक्त कार्यालय ने इस प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया है, ऐसी जानकारी विश्वसनीय सूत्रों के जरिए प्राप्त हुई है. साथ ही इस संदर्भ में राज्य सरकार को भी रिपोर्ट भेज दी गई है.
बता दें कि, भारतीय प्रशासनिक सेवा से निलंबित व निष्कासीत आईएएस प्रशिक्षणार्थी पूजा खेडकर द्वारा दिशाभूल करते हुए नॉन क्रिमिलेअर प्रमाणपत्र हासिल किए जाने की गोपनीय रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन द्वारा पेश की गई थी. जिसके बाद नाशिक के विभागीय आयुक्त कार्यालय ने पूजा खेडकर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु कहा था. जिसके बाद पूजा के पिता दिलीप खेडकर ने अपने वकील के मार्फत अपना पक्ष रखा था. चूंकि यह अर्धन्यायिक प्रक्रिया है. जिसके चलते राजस्व आयुक्त कार्यालय ने जबरदस्त गोपनीयता बरतते हुए इस मामले को लेकर सुनवाई जारी रखी थी और सुनवाई पूरी करने के बाद अब इस मामले में फैसला सुनाते हुए पूजा खेडकर के नॉन क्रिमिलेअर प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया गया है.





