पूनम फर्नीचर में ग्राहकों की बढी भीड
शानदार ग्राहकी के बीच जबरदस्त बुकिंग जारी

अमरावती /दि.18 – समय के साथ साथ धनतेरस पर बर्तन और ज्वेलरी खरीदने की परंपरा अब बदलने लगी है और लोगों में धनतेरस पर फर्नीचर की खरीदारी करने की भी नई परंपरा बढी है. इसके साथ ही आज के जमाने में रिच लुक और लग्जरी आइटम की डिमांड बढी है. इस डिमांड को पूरा करने के लिए पूनम फर्नीचर पूरी ताकत से जुट है. यहां पर धनतेरस पर फर्नीचर खरीदने के लिए लोगों की भीड जुटी है और कई लोग तो ऐसे भी है जिन्होंने लगभग एक माह पूर्व ही अपने पसंदीदा फर्नीचर का ऑर्डर देकर प्री बुकिंग कर ली है. जिन्होंने धनतेरस के दिन लोग फर्नीचर की डिलीवरी लेने का फैसला किया है.
उल्लेखनीय है कि पुराने बाईपास पर दस्तुर नगर में स्थित पूनम फर्नीचर में इस बार भी डाइनिंग टेबल, बेडरूम सेट सहित फैंसी फर्नीचर की मांग है, जिसे लोग धनतेरस पर अपने घर ले जाकर ड्राइंग रूम की शोभा बढाएंगे. इसके साथ ही लोगोें का रूझान रिच लुक व लग्जरी फर्नीचर की तरफ ज्यादा है. इस बार दीपावली में लोग अपने घरों की शोभा बढाने के लिए लोगोंं ने नए-नए फर्नीचर के आर्डर दिए है. बेड रूम सेट, डाइनिंग टेबल, सोफा सेट, कॉर्नर सोफा सेट लोगों की पहली पसंद बने हुए है.
पूनम फर्नीचर के संचालक संजय अग्रवाल ने बताया कि पूनम फर्नीचर में इटालियन मार्बल वाले 6 सीटर डाइनिंग टेबल भी मौजूद है. उन्होंने कहा कि डाइनिंग टेबल की विशाल रेंज उनके यहां उपलब्ध है. इसमें मार्बल और टिक वुड वाले डाइनिंग टेबल भी मौजूद है. इटालियन मार्बल वाले डाइनिंग टेबल लोगोें की पसंद बने हुए हैं. क्योंकि यह रिच लुक देने के साथ-साथ घर को एक एलिगेंट लुक भी प्रदान करता है. पूनम फर्नीचर में 15 हजार से लेकर 1.50 लाख तक की कीमत वाले डाइनिंग टेबल मौजूद है.
* सोफा की भी अच्छी-खासी मांग
संजय अग्रवाल ने बताया कि इस दीपावली पर कॉर्नर सोफा सेट की विशेष मांग है. इसके अलावा लोगों को आरामदेह और लग्जरी लुक वाले सोफा सेट भी पसंद आ रहे है. इसके साथ लोग अब कांच की सेंट्रल टेबल के साथ-साथ मार्बल वाली सेंट्रल टेबल को भी पसंद कर रहे हैं. यहां पर सोफा सेट 20 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक के लग्जरी सोफा सेट मौजूद है. इसके चलते हर ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार यहां से फर्नीचर खरीद रहे है.
* लोगों में बदल रहा खरीददारी का ट्रेंड
संजय अग्रवाल ने बताया कि लोगों में खरीदी का ट्रेंड बदला है और अब लोगों को सिर्फ बेड की जगह बेडरूम सेट भी चाहिए होता है. इस सेट में डबल बेड, अलमारी और ड्रेसिंग टेबल भी शामिल होता है. यहां पर बेडरूम सेट 40 हजार रुपए से शुरू है जो 3 लाख रुपए तक की कीमत में उपलब्ध है. बेडरूम सेट में 2 डोर से लेकर 4 डोर अलमारी तक शामिल है. इसके साथ ही पूनम फर्नीचर में क्रिस्टल ब्रांड की अलमारियां आदि उपलब्ध करवाई गई हैं.
* कीमतों में अच्छा-खासा फर्क
पूनम फर्नीचर के संचालक संजय अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां पर ग्राहकों की पसंद के अनुसार फर्नीचर तैयार होकर मिलते है. उन्होंने कहा कि ग्राहकों का विश्वास और बजट में किमते और क्वालिटी के भरोसे पर पूनम फर्नीचर में लोग आते है और निश्चिंत होकर खरीदारी करते है. क्योंकि पूनम फर्नीचर में मिलनेवाले फर्नीचर के दाम बेहद वाजीब होते है और अन्य स्थानों के फर्नीचरों की तुलना में पूनम फर्नीचर द्वारा उपलब्ध कराए जानेवाले दामों में फर्क भी रहता है.
* प्लायवुड में भी माल उपलब्ध
पूनम फर्नीचर के संचालकों का एक अन्य प्रतिष्ठान पूनम प्लायवुड मोती नगर में भी है. जहां पर उच्चस्तर की सभी ब्रांड के प्लायवुड उपलब्ध है. इसके चलते ग्राहकों को किसी भी तरह की चिंता नहीं करनी पडती है. उन्हें अपने नए घर में लगनेवाली हर प्रकार की प्लायवुड यहां मिल जाएगी और निश्चिंत होकर अपने सपनो के घर के निर्माण पर ध्यान दे सकेंगे. पूनम फर्नीचर में ऑफीस के काम आनेवाला फर्नीचर भी उपलब्ध है. इसके तहत यहां उपलब्ध बॉस चेअर का एक अलग ही लुक नजर आता है. लेदर और टीकवुड से बनी इस चेअर पर बैठते ही एक अलग तरह का फील होता है. जो व्यक्ति को अहसास कराता है कि वहीं बॉस है. इसके अलावा विभिन्न तरह की ऑफीस चेअर भी यहां उपलब्ध है.
* घर में छोटे बार का फर्नीचर उपलब्ध
पूनम फर्नीचर में समय के साथ-साथ युवा पीढी की पसंद का भी ख्याल रखा गया है. यहां पर घर में बनाए जानेवाले छोटे बार के लिए फर्नीचर उपलब्ध है. बार सेक्शन में विभिन्न तरह की चेअर्स यहां उपलब्ध है. साथ ही गार्डन और छत पर रखे जानेवाले फर्नीचर भी यहां पर ग्राहकों को लुभा रहे है.
* 100 फुट की दुकान से शुरू हुआ सफर
पूनम फर्नीचर के संचालक संजय अग्रवाल ने बताया कि 1994 में केवल 10 बाय 10 फुट की यानी 100 वर्ग फुट में पूनम फर्नीचर की शुरूआत उनके पिता देवेंद्र अग्रवाल ने की थी. ग्राहकों के विश्वास के बलबुते पर आज 25 हजार वर्ग फुट से अधिक में 3 फ्लोअर में फैला पूनम फर्नीचर मॉल ग्राहकों को अपनी सेवाए प्रदान कर रहा है. इस व्यवसाय में संजय अग्रवाल के पुत्र चेतन अग्रवाल और बेटी सलोनी अग्रवाल भी सहयोग कर रहे है.





