सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को मिलेगी बडी राहत
निजी मेडिकल कॉलेजों में 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस कोटा

* सीईटी सेल ने मेडिकल प्रवेश कार्यक्रम की घोषणा की
मुंबई/दि.24-निजी गैर-सहायता (प्राइवेट) प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में अब सामान्य प्रवर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के छात्रों के लिए प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है. निजी गैर-सहायता प्राप्त कॉलेजों में राज्य कोटे की कुल सीटों में ईडब्ल्यूएस के छात्रों को प्रवेश देना होगा. राज्य के मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल की ओर से जारी सूचना पुस्तिका से यह बात सामने आई है. शिक्षा क्षेत्र के जानकारों ने बताया कि महाराष्ट्र ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा. इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को राहत मिली है.
राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल ने बुधवार को एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बीएनवाईएस, बीपीटीएच जैसे मेडिकलपाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सूचना पुस्तिका और प्रवेश कार्यक्रम की घोषणा की. इसमें अल्पसंख्यक, सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, नगर निगम और निजी गैर-सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण की घोषणा की गई है. पहले यह आरक्षण केवल सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और नगर निगम मेडिकल कॉलेजों में ही लागू था. निजी गैर-सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में यह आरक्षण उपलब्ध नहीं था. अब इस आरक्षण के लागू होने से सामान्य प्रवर्ग के सैकड़ों छात्रों को बड़ी राहत मिली है. उनकी फीस में छूट का रास्ता साफ हो जाएगा.
* मेडिकल प्रवेश कार्यक्रम
पंजीकरण 30 जुलाई तक
शुल्क सहित पंजीकरण 31 जुलाई
अंतिम मेरिट सूची 2 अगस्त
कॉलेज विकल्प चयन 3-5 अगस्त
पहली मेरिट सूची 7 अगस्त
प्रवेश 8-12 अगस्त
* मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण शुरु
सीईटी सेल ने 23 जुलाई को एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, वीएचएमएस, बीयूएमएस, बीएनवाईएस, बीपीटीएच, बीओटीएच, बीएएसएलपी, बीपीओ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरु कर दिया है. पंजीकरण 30 जुलाई तक किया जा सकेगा. एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची 7 अगस्त को घोषित की जाएगी.





