‘आराधना’ के पूरण हबलानी दिल्ली में सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में हुआ सम्मान

* पंडित सत्यवीर शास्त्री भी सम्मानित किए गए
अमरावती/दि.12- हाल ही में राजधानी नई दिल्ली स्थित रोहिनी के सेक्टर 10 में आर्य समाज का अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन संपन्न हुआ. जिसमें देश के विभिन्न प्रांतो सहित दुनिया के तीन देशों से लगभग 1 लाख के आसपास आर्य समाज के पदाधिकारी, गुरूकूल के ब्रम्हचारी, आर्यवीर दल के आर्यवीर व आर्यवीरांगणा तथा साधु-संत, महात्मा, सन्यासी, योगी, ध्यानी व स्वाभिमानी की उपस्थिति रही. इस भव्यदिव्य सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे आराधना समुह के संचालक पुरणसेठ हबलानी तथा कवी कालिदास संस्कृत साधना पुरस्कार प्राप्त पंडित सत्यवीर शास्त्री का अंतरराष्ट्रीय स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया.
विशेष उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो हुआ था तथा इस अवसर पर महाराष्ट्र व गुजरात के राज्यपाल देवव्रत, दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं पूरे विश्व में प्रसिध्द रहनेवाले आर्य सन्याशी स्वामी देवव्रतजी उपस्थित थे. इस अवसर पर आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती की द्बिजन्मशती तथा आर्यसमाज की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार की ओर से जारी 150 रुपए व 200 रुपए मूल्यों के सिक्को का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया.





