तत्कालीन सीएम शिंदे कार्यालय का अधिकारी बताकर हीरा व्यापारी को करोडो रुपए से ठगा
आरोपी वैभव ठाकर ने गोवा पुलिस को भी 31 लैपटॉप किए थे वितरित

मुंबई/दि.5- तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय में क्लास वन अधिकारी रहने की बात कर हीरा व्यापारी 2 करोड 80 लाख रुपए का चुना लगाने की बात उजागर हुई है. आरोपी का नाम वैभव ठाकर है. उसने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय का अधिकारी बताकर करोडो रुपए की जालसाजी की हैं. ठाकर की जालसाजी का कारनामा केवल महाराष्ट्र में नहीं है बल्कि गोवा जाकर भी उसने यह पराक्रम किया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजूदगी में आरोपी वैभव ठाकर ने गोवा पुलिस को 31 लैपटॉप वितरित किए थे.
वैभव ठाकर ने उत्तराखंड, गोवा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ निकट के संबंध रहने का दिखावा कर अनेकों को चुना लगाया है. अब तक सोना, नकत रकम हिरे आदि मूल्यवान आभूषण लेकर जालसाजी की रहने से उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं. आरोपी ठाकर के खिलाफ एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में जालसाजी, दिखावा और साजी रचकर धोखाधडी करने का मामला दर्ज किया गया हैं.
* वर्षा बगले तक ले जाता था गाडी
वैभव ठाकर यह मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री के वर्षा बगले तक गाडी लेकर जाता था और सीएम नहीं है कहकर बाहर से ही यूटर्न मारकर साथ बैठे व्यापारी की दिशाभूल करता था. इतना ही नहीं बल्की पीले दिए की कार से वह बैठकर मुख्यमंत्री के वर्षा बंगले पर व्यापारी को लेकर जाता था.





