‘मिशन फुटपाथ’ के तहत दिव्यांगों के स्टॉल की कार्रवा स्थगित करें

तोडे गए स्टॉल की नुकसान भरपाई दें

* प्रहार ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.4- अमरावती मनपा की तरफ से चलाए जा रहे मिशन फुटपाथ फ्रिडम के कारण अनेक दिव्यांगों के स्टॉल तोडे गए और कुछ लोगों को अभी नोटिस दी गई है. दिव्यांगों के स्टॉल पर आगामी कार्रवाई स्थगित कर जिनके स्टॉल तोडे गए है. उन्हें नुकसान भरपाई की मांग को लेकर सोमवार 4 अगस्त को प्रहार के प्रतिनिधि मंडल ने महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, अमरावती मनपा की तरफ से चलाए जा रहे मिशन फुटपाथ फ्रिडम के कारण अनेक दिव्यांगों के मनापा द्बारा दिए गए स्टॉल इस कार्रवाई के दौरान तोडे गए. इस कारण अपने परिवार का पालनपोषण करनेवाले दिव्यांग हलाकान हो गए है. उनका रोजगार उनसे छिन लेने जैसी परिस्थिति हो गई है. इस कारण अब उनके परिवार का पालन पोषण और बच्चों की शिक्षा कैसे पूर्ण करना, यह प्रश्न उनके सामने खडा हो गया है. कुछ बचे हुए दिव्यांगोंं को अभी नोटीस दी गई है. उनके स्टॉल पर भी यह कार्रवाई की जानेवाली है. ज्ञापन में मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक से अनुरोध किया गया है कि, जिन दिव्यांगों को स्टॉल इस कार्रवाई में तोडे गए उन्हें जल्द से जल्द नुकसान भरपाई दी जाए और दिव्यांगो के स्टॉल पर की जानेवाली आगे की कार्रवाई रोकी जाए. अन्यथा मनपा कार्यालय के सामने संपूर्ण नुकसानग्रस्त दिव्यांग आत्मदहन करेंगे. ज्ञापन सौंपनेवालों में जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसू, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, शहर संगठक श्याम इंगले, अतुल सिंगम, निकेश गुप्ता, इमरान भाई, अकबर भाई, विक्रम जाधव, पंकज सोनटक्के, मनीष पवार, कुणाल खंडारे, निरंजन ठाकरे, शेषराव धुले, आशु सावरकर, गौतम बागडे, पियुष ठाकुर, अजय तायडे, नंदू वानखडे, हेमंत लिखार, नशाद भाई, अब्बास सैय्यद, अतुल चिडाम, अब्दुल जब्बार, सलीम खान, अब्दुल सादीक, पप्पु भाई, भिमा वानखडे आदि का समावेश था.

Back to top button