पोटे कॉलेज की छात्रा को बडी कंपनी में प्लेसमेंट

अमरावती/ दि. 11 – पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी और प्रबंधन महाविद्यालय की मैकेनिकल की छात्रा श्रेया वाघमारे को विश्व प्रसिध्द कंपनी श्राइडर में 5.5 लाख वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट मिली है. इस सत्र में कॉलेज की प्लेसमेंट का इसके साथ ही बढिया आरंभ हुआ है. विभाग प्रमुख प्रा. प्रतीक भट्टड ने बताया कि आनेवाले महीनों में अनेक सॉफ्टवेयर और कोर कंपनियों का प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया जायेगा.
श्रेया वाघमारे को सफलता के लिए प्राचार्य डॉ. पी.एम. जावंधिया, संचालक डॉ. पी.एम. खोडके, कार्पोरेशन रिलेशन डीन प्रा. मोनिका जैन ,मैकेनिकल विभाग प्रमुख डॉ. सोमदत्त तोंडरे, प्रा. मनीष वालेचा ने बधाई और शुभकामनाएं दी है. श्रेया वाघमारे ने गुणवत्ता के बल पर सतत परिश्रम किया. प्रोजेक्ट में सहभाग और कार्यशालाओं से प्राप्त तकनीकी नॉलेज व कौशल्य के आधार पर कैम्पस प्लेसमेंट में सफलता प्राप्त की.

 

Back to top button