क्रिएट 25 में पोटे पाटिल कॉलेज का डंका

स्थापत्य अभियांत्रिकी में प्रथम पुरस्कार

अमरावती/ दि. 29- पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी महाविद्यालय की तृतीय वर्ष की स्थापत्य विभाग छात्राओं ने जालना में कालिका स्टील कंपनी द्बारा आयोजित क्रिएट 2025 स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार जीतकर मराठवाडा मेें पोटे कॉलेज का डंका बजा दिया. 1 लाख रूपए का नकद पुरस्कार वास्तुतज्ञ यतीन पंड्या एवं प्रा. संजय जामकर के हस्ते पुरस्कार प्राप्त करनेवाली विजयी टीम में समीक्षा भुयार, शरयु नाचने, साक्षी काले और जान्हवी मालटे का समावेश है.
इस टीम ने पर्यावरण पूरक ऐसी एमडीएफ कार्डबोर्ड मटेरियल का उपयोग कर स्पर्धा के विषयानुरूप मॉडल बनाया. जिसमें 80 प्रतिशत स्टील और 20 प्रतिशत इकोलॉजिकल मटेरियल रहा. कॉलेज के स्थापत्य अभियांत्रिकी विभाग प्रमुख डॉ. सचिन सराफ की स्पर्धा मेें उपस्थिति रही. विजेता दल ने अपनी सफलता का श्रेय उप प्राचार्य डॉ. मोहम्मद जुहेर, डॉ. सचिन सराफ, प्रा. सुहास पवार और विभाग के सभी अध्यापकों को देते हैं. पहला पुरस्कार जीतनेवाले समीक्षा, शरयु, साक्षी, जान्हवी का संस्था के संचालक डॉ. पी.एम. खोडके, प्राचार्य डॉ. पी.एम. जावंधिया ने सत्कार किया. सफलता के लिए बधाई दी. छात्राओं ने 3 हजार से अधिक स्पर्धकों में अपनी कल्पकता और मेधा से बाजी मारी.

Back to top button