बालवीर मंडल में पोटे का स्वागत

अमरावती -दि. 9 हमालपुरा के बालवीर गणेशोत्सव मंडल को पूर्व पालकमंत्री और बीजेपी नेता प्रवीण पोटेे ने सदिच्छा भेंट दी. उनका स्वागत पूर्व नगरसेविका नूतन भूजाडे ने किया. मंडल के सर्वश्री गोपाल वसावकर, महेश थोरात, श्रीकांत वसावकर, सूरज मोठे, प्रफुल्ल कुबडे, योगेश शेंडे, शुभम हरिहर, शुभम अजबे, लालू जायस्वाल, प्रिन्स, नवनीत, रोहित, बाल्या, अनिकेत आदि उपस्थित थे.





