महावितरण में बिजली मीटर की किल्लत
पैसे भरने के बाद भी ग्राहकों को प्रतीक्षा

अमरावती / प्रतिनिधि दि.25 – जिले के 2 हजार 334 बिजली ग्राहकों को महावितण कंपनी में मीटर की किल्लत होने की वजह से अंधेरे में रहना पड रहा है. मीटर के अभाव में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के बिजली कनेक्शन प्रलंबित है. ग्राहकों पर बकाया बिल होने की वजह से महावितरण कंपनी आर्थिक संकट में है. अब बिजली मीटर की किल्लत की नई परेशानी महावितरण के सामने है.
मीटर उपलब्ध नहीं रहने की वजह से शहर के 1237 और ग्रामीण क्षेत्र के 779 ग्राहकों के कनेक्शन प्रलंबित है. लॉकडाउन काल में बिजली बिल की माफी के लिए आंदोलन किए जाने की वजह से उपभोक्ताओं पर बकाया राशि बढ गई थी. जिसका असर महावितरण को साहित्य खरीदी पर हुआ. यह मीटर की किल्लत के चलते स्पष्ट हुआ है. घरेलू ग्राहकों को तत्काल बिजली कनेक्शन देने का नियम है. किंतु पिछले दो महीनों से ग्राहक कनेक्शन की प्रतीक्षा में है. महावितरण कंपनी को पैसे भर दिए जाने के बावजूद भी जिले के 2 हजार 334 ग्राहक मीटर की प्रतीक्षा में है.
- 2,334 ग्राहक वेटिंग पर
- उपविभाग ग्राहक
- अमरावती शहर 1234
- अमरावती ग्रामीण 490
- अचलपुर 416
- मोर्शी 191





