पीआर पोटे पाटिल एज्यु. ग्रुप में मना स्वाधिनता दिवस

अमरावती /दि.15 – स्थानीय पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप में 79 वां स्वाधिनता दिवस बडे उत्साह के साथ मना गया. इस अवसर पर संस्था के सचिव व उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल के हाथों संस्था के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की उपस्थिति में झंडावंदन करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई. इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल ने युवाओं से राष्ट्रभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा व एकता के मूल्यों का पालन करने का आवाहन करते हुए कहा कि, देश की प्रगति के लिए नए-नए तंत्रज्ञान का प्रयोग कर हमारे युवा भारत को वैश्विक स्तर पर आगे ले जा सकते है.
इस आयोजन में पीआर पोटे पाटिल इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित गीत, नृत्य, भाषण एवं विविध सांस्कृतिक प्रकार की प्रस्तुति कर स्वाधिनता सेनानियों की यादों को ताजा किया. इस अवसर पर पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, उपप्राचार्य, विभाग प्रमुख, प्राध्यापक, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों ने बडी संख्या में हिस्सा लिया.

 

Back to top button