श्री जैन ओसवाल बहू संघ द्बारा चिकित्सकों का सम्मान
डॉक्टर्स डे पर धन्वन्तरी अस्पताल में आयोजन

अमरावती/ दि. 2-डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर धन्वन्तरी सहकारी अस्पताल में श्री जैन ओसवाल बहू संघ द्बारा डॉक्टर्स सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में समाजसेवा व चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे चिकित्सकों का हदयपूर्वक सम्मान किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओसवाल संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र बुच्चा, संजय आंचलिया तथा वर्तमान अध्यक्ष अनिल बोथरा की गरिमामयी उपस्थिति रही. अस्पताल की ओर से प्रमुख ओ. जी. मूंदडा, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोफेसर अरूण बांबल ने कार्यक्रम को गौरव प्रदान किया.
राजेन्द्र बुच्चा व संजय आंचलिया ने बहू संघ के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए डॉक्टर्स के योगदान को समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि, आपके योगदान से स्वस्थ समाज की संकल्पना साकार हो रही है. अशोक ठाकरे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, यहां सभी डॉक्टर्स नि:स्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करते हैं. सभी अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखते हुए अपने कार्य करते हैं. यहां मोतियाबिंद ऑपरेशन अल्पदरों में किया जाता है और लेंस भी बहुत ही कम दरों में उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से यहां मरीजों की संख्या बढ रही है. उसे ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल का विस्तारीकरण भी किया जा रहा है.
संस्था के अध्यक्ष डॉ. ओ. जी. मूंदडा ने सभी डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सभी स्वस्थ समाज की नींव है. आप आपका सेवाकार्य श्रम समझकर नहीं करते हैं, बल्कि कर्तव्य भाव से संपादित करते हैं. तभी इस ओहदे को सम्मान प्राप्त हेता है. आप सभी की सेवा कर्तव्य भावना आम लोगोें को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने का जरिया है. संघ की ओर से संघरक्षक रानी गांधी, पूर्व अध्यक्ष मीनल भंसाली तथा वर्तमान अध्यक्ष अर्चना सिंघवी ने डॉक्टर्स के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें समाज का आधार स्तंभ बताया. सभी अतिथियों ने चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों की सेवा भावन को नमन किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया. समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों व डॉक्टरों का स्मृतिचिन्ह तथा यादगार सामग्री देकर सम्मान किया गया. यह आयोजन केवल डॉक्टर्स को मान्यता देने का माध्यम बना. बल्कि समाज और चिकित्सा के बीच के संबंध को और अधिक सशक्त बनाने की प्रेरणा भी बना. बहू संघ द्बारा डॉ. अनुराधा काकानी, डॉ. श्वेता धुले, डॉ. एस. वी. वाचने, भगवान अनामे, डॉ. मनीषा लव्हाले, डॉ. माधुरी अग्रवाल, डॉ. विपिन राठोड, डॉ. ऋषिका जायसवाल, डॉ. ऋतुजा चिरडे , डॉ. एकता बोथरा, डॉ. मंजुषा देशमुख, डॉ. भाविका चांगोले, डॉ. गौरव जगताप, डॉ. रचना महल्ले, डॉ. अनुपम चांडक, डॉ. सज्जन संघई, डॉ. श्रेयस धामोरीकर, डॉ. यश पाठक, डॉ. चैतन्य चिखले तथा डॉ. साक्षी जिंतुरकर का उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए सम्मान किया गया.कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललिता सिंघवी ने किया. श्री जैन ओसवाल बहू संघ के सहकार्य को प्रोत्साहित करने हेतु भीकमचंद सिंघवी, महेंद्र भंसाली, हरीश गांधी, शैलेश कुचेरिया, प्रकाश कटारिया एवं मनीष सिंघवी उपस्थित थे. इस अवसर पर सचिव ऋतुजा कुचेरिया के साथ सुदर्शना मुणोत, अर्चना सामरा, शीतल जांगडज्ञा, हर्षा कटारिया, कविता सिंघवी, अर्णिका भंसाली, सुविधि भंसाली, लीला लुनावत, वंदना तातेड आदि उपस्थित रही. आभार प्रदर्शन सचिव ऋतुजा कुचेरिया ने किया.





