कार्यपूर्ति पर प्रदीप दंदे को किया सम्मानित

चांदूर रेल्वे/दि.3-अमरावती विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित स्थानीय महिला कलाव-वाणिज्य महाविद्यालय के प्रा. डॉ. प्रदीप दंदे की कार्यपूर्ति पर महाविद्यालय की ओर से उनका सपत्नीक सत्कार किया गया. प्राचार्य डॉ. तुषार देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अशोक पलवेकर, पूर्व सूचना व तकनीक अधिकारी सुधाकरराव तलवारे, इंदिराबाई मेघे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कोल्हे, डॉ. सीमा जगताप, विद्यापीठ अधिसभा सदस्य डॉ. विजय कापसे, किरण दंदे प्रमुखता से उपस्थित थे. राज्यशास्त्र विभाग के प्रमुख प्रा. डॉ. प्रदीप दंदे ने 30 वर्षों तक अधिव्याख्याता के रूप में काम किया है. उनके कार्यकाल की यादें इस अवसर पर ताजा की गई. कार्यक्रम दौरान डॉ. विजय कापसे ने डॉ. दंदे के मैत्रीपूर्ण जीवन की यादें सुनहरी की. इस अवसर पर डॉ. अशोक पलवेकर, सुधाकर तलवारे, डॉ. सीमा जगताप, डॉ. अजय कोल्हे, डॉ. तुषार देशमुख ने अपने विचार व भावनाएं व्यक्त की. इस समारोह में प्रा.डॉ.प्रदीप दंदे व उनकी अर्धांगिनी किरण दंदे का मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अतुल वानखडे ने किया. आभार निकिता सुलताने ने माना. कार्यक्रम में प्रा. संजीव भुयार, प्रा. अनिता धुर्वे, प्रा. दीपक सुखदेवे, प्रा. नितिन भालेराव, प्रा. मृणाली वानखडे, प्रा. नीलिमा टिचुकले, प्रा.पूजा देशमुख, प्रशांत देशमुख, नितिन अंभोरे, अनिल शास्त्रकार, रजनी वघवे, रेखा मेश्राम व छात्राओं की उपस्थिति रही.





