प्रगति सोनी बनी सीए
अभिनंदन का वर्षाव

अमरावती/ दि. 10– सराफा के रहनेवाले एवं बर्तन बाजार युवक मंडल के सक्रिय सदस्य हरीश सोनी की सुुपुत्री प्रगति सोनी ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर क्वालिफाइ किया हैं. उन्हें सीए परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बर्तन बाजार युवक मंडल पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है. प्रगति सोनी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरूजनों को देती है.





