प्रहार कार्यकर्ताओं ने पालकमंत्री की फोटो को दी ‘मिर्ची की धुनी’
आंदोलन को नौटंकी कहने पर प्रहार कार्यकर्ता संतप्त

* कलेक्ट्रेट पर तीव्र आंदोलन कर जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.4 – कर्ज माफी के नाम पर मिर्ची लगने और आंदोलन को नौटंकी बताने वाले पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की फोटो पर प्रहार ने हमला बोलते हुए किसानों का अपमान करनेवालों को कभी माफी नहीं और प्रहार जनशक्ति पार्टी में बच्चू कडू के नेतृत्व में किसान कर्जमाफी आंदोलन तेज करने की चेतावनी देते हुए आज सोमवार 4 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और आंदोलन को नौटंकी संबोधित करनेवाले पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की फोटो को मिर्ची की धुनी दी.
रविवार को मोर्शी में एक कार्यक्रम में किसान कर्जमाफी आंदोलन को नौटंकी बताकर आत्महत्या करनेवाले किसानों के परिवारों का अपमान करनेवाले अमरावती के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले पर प्रहार ने जोरदार हमला किया. बच्चू कडू के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों की कर्जमाफी की यह लढाई और तेज करने की चेतावनी दी. इस विरोध प्रदर्शन में प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, प्रदेश प्रवक्ता जितु दुधाने, सचिव नंदकिशोर कुयटे, उपसरपंच अतुल सिंगम, महानगर संपर्क प्रमुख गोलू पाटील संपर्क प्रमुख अखबर भाई, अर्जुन अवशीकर, मनीष पवार राजू परिसे, निरंजन ठाकरे, समर्थ डावरे, मजूषा बोडखे, अलका शहाने, शुभांगी वाटाणे, पद्मा मेतकर, ललीता धुर्वे आदि उपस्थित थे.





