प्रहार द्बारा निकाय चुनाव का बहिष्कार
पूर्व विधायक बच्चू कडू का ऐलान

* पहले दें किसान कर्जमाफी
अमरावती/ दि.9- प्रहार जनशक्ति पक्ष के सर्वेसर्वा ओम प्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने घोषणा कर दी कि महायुति सरकार जब तक चुनाव के दौरान किया गया किसान कर्ज माफी का वादा पूर्ण नहीं करती. प्रहार का आंदोलन जारी रहेगा और उनकी पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव का भी बायकाट करेगी. कडू ने अपने आंदेालन को किसान हित में बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म तथा जाति के आधार पर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. चुनाव में भी वोटों के लिए यही बाते होगी. इसलिए प्रहार यह निकाय चुनाव नहीं लडेगा. बच्चू कडू अपनी बात पर कायम रहते है तो यह चुनाव के लिए बडी बात होगी.
कडू ने शुक्रवार को पुणे में आयोजित किसान अधिकार परिषद में उक्त आशय का ऐलान किया. इस समय मंच पर शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी, विधायक कैलाश पाटिल, बालासाहब देशमुख, अजीत नवले, अनिल घनवट, रमेश जाधव विराजमान थे. कडू ने कहा कि उनका चुनाव बहिष्कार का निर्णय व्यक्तिगत है. पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि वे अगली बैठक में विचारपूर्वक इस बारे में घोषणा करेंगे. उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक बच्चू कडू ने इसके पहले मोझरी और रायगढ में किसान कर्जमाफी के वास्ते तीखे आंदोलन किए है. प्रहार के आंदोलन से पूरे राज्य में चक्काजाम हो गया था.
कडू ने यह भी कहा कि कोई भी सत्तारूढ दल किसानों के मुद्दे पर कोई चुनाव नहीं लड रहे. जबकि यह जरूरी है कि जात- पात और धर्म छोडकर किसान हित की बात की जाए. कडू ने कहा कि किसानों को चुनाव के समय बरगलाया जाता है. वे भी नेताओं की बात पर बंट जाते हैं. जिससे बहिष्कार का ब्रम्हास्त्र इस बार निकाय चुनाव में चलाना पडेगा.





