सुपर स्पेशालिटी में प्रहार ने किया कामबंद आंदोलन
सक्षम फैसिलिटी के खिलाफ जताया रोष

अमरावती/दि.11 – स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में मनुष्यबल की आपूर्ति करनेवाले सक्षम फैसिलिटी (दादर) नामक ठेकेदार के लचर कामकाज के खिलाफ आज प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा कामबंद आंदोलन का नेतृत्व किया गया और ठेका नियुक्त कर्मचारियों की मांगों को लेकर विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा गया.
प्रहार जनशक्ति पार्टी के कामगार जिलाध्यक्ष गौरव ठाकरे के नेतृत्वतले वैद्यकीय अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में मांग उठाई गई कि, ठेका नियुक्त कर्मचारियों को हर महिने समय पर वेतन अदा किया जाए, वर्क ऑर्डर के अनुसार वेतन प्रदान किया जाए, तीन वर्ष के बोनस और अब तक के फर्क की रकम दी जाए, पीएफ व एसआईसी का चालान प्रत्येक चार वर्षों में नाम सहित प्रस्तुत किया जाए, शासन निर्णयानुसार लागू दैनिक भत्ता कर्मचारियों को दिया जाए, कंपनी का काम बंद होने पर नए ठेकेदार के पास पुराने कर्मचारियों को रेग्युलर बेसीस पर रखा जाए, रोजंदारी तत्व पर लोगों को बुलाने की बजाए पुराने कर्मचारियों को प्राधान्य दिया जाए तथा सभी कर्मचारियों को वार्षिक बोनस समय पर अदा किया जाए.
इस आंदोलन में दिपक शर्मा, वैभव काठोले, आंदन रेंद्रे, निशांत काने, अनिकेत मानकर, अमोल पोकले, शिल्पा मानकर, शितल पोकले, ज्योती राऊत, अनिकेत तायडे, पंकज गुडदे, आकाश निचत, लक्ष्मण देवगिरीकर, मुजमिल खान, रोहन साखरकर, सुजित भालेराव, योगेश महिंगे, दुर्वेश अस्वार, पवन भेंडे, विक्रांत येते, ओम देशमुख, चंद्रकांत पवार, रजनी हरडे, अभिमन्यु बारे, गोविंद कोंघे, रोशन वरगट, अक्षय मनोहरे, लक्ष्मण वालुकर, जिवन तेलमोरे, स्वप्नील सरोदे, चंद्रकांत देव, कार्तिक पन्नासे, अब्दुल अनिस करिम, गौरव गावंडे, शंकर घाटे, अतुल उईके, गणेश झगरे, सागर गणोरकर, दिलीप खंडारे, रोशनी मेटांगे, आकाश इंगले, लोचनसिंग गौबंसे, वर्षा वानखडे, संगीता शेकडे, दत्ता काठोले, सुनिल गजभिये, छाया मिश्रा, सोमेश्वर सावंत, शालीनी गांवडे, सुनिल भोसले, शैलेश वानखडे, संतोष इंगले, रवि गोरले, नेहा वासनिक, अतुल मोहोड, चैताली पोकले, रूपाली टिंगणे, जिवन जाधव, नरेश सोलंके, सुनिता चक्रे, विकास जामनिक, ज्ञानेश्वर लांजेवार, उमेश मेश्राम, पवन जेवडे, ज्ञानेश्वर राउत, सुमित सिरसाट, राणी इंगले, भारती वानखडे, आदित्य पवार, शुभम अरक, वेदांत इंदुरकर, ममता तायडे, निरज ठाकुर, संजु मोहोकर, मीना निशानदार, पूजा वानखडे, पुनम वर्मा, राहुल शेंडे, रिना पोकले, रोहित गिरी, रवि पंडीत, रोहण समुद्रे, सचिन शेरे, श्रीदेवी पोकले, पल्लवी मोहोड, रवि बचाले, भारती वासनिक, आकांक्षा खाडे, देवेंद्र दाविर, विद्या टिंगणे, वैभव तरेकर, अनिकेत मोहोड, अभिशेक बसविस्थले, रोहीत तातोड, बबलु गवई, सुमित वानखडे, रोहीत गुदडे, संदिप धुले, वनमाला सदांशिव, ममता सुपनेरे, सरिता तंतरपाले, जयकृष्ण चक्रे, प्रियंका बोदुले, प्रमोद वानखडे, भारत कांबले, पुजा काले, आकाश काले, गिरिष मुंगले, विजयमाला पाटिल, अक्षय बुंदिले, लक्ष्मी सोनोने आदि स्वास्थ कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.





