प्रहार ने कलेक्ट्रेट पर किया ‘पत्ता खेलो’ आंदोलन

विधान भवन में रमी खेलनेवाले कृषिमंत्री कोकाटे का किया निषेध

अमरावती/दि.21 – राज्य विधान मंडल के जारी पावस सत्र दौरान सदन के भीतर राज्य के कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे अपने मोबाइल पर जंगली रमी खेल खेल रहे थे. जबकि राज्य में खेती-किसानी से संबंधित कई प्रश्न प्रलंबित है और राज्य में रोजाना 8 किसान आत्महत्याएं हो रही है. जिनकी ओर ध्यान देने का समय कृषिमंत्री के पास नहीं है, इस आशय का आक्षेप दर्ज कराते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में प्रहार पदाधिकारियों द्वारा आज जिलाधीश कार्यालय के समक्ष ‘पत्ते खेलो’ आंदोलन किया गया. साथ ही इस संदर्भ में राज्यपाल के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे को मंत्रिपद से हटाए जाने की मांग की गई.
इस समय प्रहार पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि, राज्य के कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे इससे पहले भी किसानों को लेकर अपनी असंवैदनशिलता दिखा चुके है, जब कृषिमंत्री कोकाटे ने कहा था कि, किसानों द्वारा कर्जमाफी के पैसों का निवेश खेती-किसानी में करने की बजाए उन पैसों से अपने बच्चों के सगाई व विवाह कराए जाते है. साथ ही अब राज्य में खेती-किसानी से संबंधित अनेकों समस्याएं रहते समय राज्य के कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे विधान मंडल के सत्र दौरान सदन के भीतर बैठकर अपने मोबाइल पर जंगली रमी खेलने में व्यस्त दिखाई दिए है. जिससे स्पष्ट है कि, कृषिमंत्री के तौर पर कोकाटे द्वारा किसानों के साथ न्याय नहीं किया जा सकता और वे किसानों की समस्याओं को हल नहीं कर सकते. अत: ऐसे कर्तृत्वशून्य कृषिमंत्री को तुरंत ही पद से हटा दिया जाना चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, युवक आघाडी शहर प्रमुख मनीष पवार तथा प्रहार सेवक शेषराव धुले, जय वानखडे, अरुण शेलके व सोनाल खंडारे आदि उपस्थित थे.

Back to top button