प्रकाश बनसोड प्रभाग क्र. 22 से चुनावी मैदान में
रिपाइं (आठवले) के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर लडेंगे चुनाव

* इसस पहले लगातार पांच बार बनसोड रह चुके हैं मनपा पार्षद
अमरावती/दि.29 – अमरावती महानगर पालिका के दूसरे सदन से छठवें सदन तक लगातार पांच कार्यकाल हेतु पार्षद निर्वाचित रह चुके पूर्व पार्षद प्रकाश बनसोड अब एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी में है. जिसके तहत वे प्रभाग क्र. 22 नई बस्ती बडनेरा से रिपाइं (आठवले) के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने की तैयारी कर रहे है.
बता दें कि, पूर्व पार्षद प्रकाश बनसोड शुरु से ही रिपाइं विचारधारा से प्रेरित रहे एवं रिपाइं आंदोलन के प्रति समर्पित भी रहे. केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले के प्रबल समर्थक रहनेवाले प्रकाश बनसोड ने शुरु से ही आठवले के नेतृत्ववाली रिपाइं के प्रत्याशी के तौर पर ही मनपा चुनाव में हिस्सा लिया और लगातार पांच बार अपनी पार्टी की ओर से नई बस्ती बडनेरा प्रभाग का मनपा के सदन में प्रतिनिधित्व भी किया. साथ ही अब अपनी जीत का ‘सुपर सिक्सर’ लगाने के लिए रिपाइं आठवले गुट के पूर्व पार्षद प्रकाश बनसोड एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे है. जिनकी दावेदारी पर नई बस्ती बडनेरा प्रभाग सहित पूरे शहर की निगाहें लगी हुई है.





