प्रकाश पूरब से मोतियाबिंद ऑपरेशन सेवा
श्री गुरू नानक ज्योत सेवा ट्रस्ट की घोषणा

* डॉ. अरोरा के अस्पताल में होगा विशेष कक्ष
* अध्यक्ष रिंकू होरा द्बारा जानकारी
अमरावती / दि. 28 – श्री गुरू नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पूरब से श्री गुरू नानक ज्योत सेवा ट्रस्ट ने नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सेवा शुरू करने की घोषणा आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में की. अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंघ उर्फ रिंकू होरा ने बताया कि जरूरतमंद लोगों के लिए यह सेवा निरंतर जारी रहेगी. ट्रस्ट अभी मोतियाबिंद और आंखों से संबंधित बीमारियों के उपचार का प्रारंभ कर रही है. आगे ट्रस्ट के और भी जनहितकारी कार्य का मानस है.
रिंकू होरा ने बताया कि गुरू नानक देव जी के तीसरे उपदेश वंड छको को अपनाते हुए मोतियाबिंद ऑपरेशन सेवा प्रारंभ की जा रही है. इसके लिए नेत्र विशेषज्ञों से संस्था ने अनुबंध किए हैंं. जेवड नगर में डॉ. राजेंद्र सिंह अरोरा के नये अस्पताल में विशेष कक्ष श्री गुरू नानक ज्योत सेवा ट्रस्ट का रहेगा. जहां जरूरतमंदों की आंखों की जांच कर जरूरत पडने पर नि:शुल्क अथवा अल्प दरों में ऑपरेशन किए जायेंगे.
ट्रस्ट में सरदार शरणपाल सिंघ अरोरा, कोषाध्यक्ष विवेक छाबडा, कार्यकारी अध्यक्ष हरबक्षसिंघ उबोवेजा, महासचिव प्रल्हाद सिंघ साहनी, उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंघ अरोरा, उपाध्यक्ष हरभजन सिंघ सलूजा, सहसचिव लवली सिंघ मुतनेजा, उमंग मोंगा, जसविंदर सिंघ नंदा, रणजीत सिंघ अरोरा, महेन्द्र सिंघ राजपूत, गुलशन सिंघ बग्गा, गगनदीप सिंघ साहनी, पम्मी कौर मोंगा, निर्मल सिंघ खालसा, सुरेंद्र पोपली, महेश हेमराजानी, तजिंदर सिंघ उबोवेजा, सतिंदर सिंघ लोटे, रविंदरपाल सिंघ अरोरा, महिंदरपाल सिंघ नंदा, प्रदीप चढढा, पंकज छाबडा, कुलजित सिंघ मोंगा, आशीष शर्मा का समावेश है.





