प्रकाश महाजन ने मनसे छोडी

राज ठाकरे की पार्टी को बडा धक्का

* स्थापना से ही साथ थे
मुंबई / दि. 13-स्थानीय निकाय चुनाव करीब आने के साथ राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को तगडा झटका लगा जब पार्टी के प्रवक्ता एवं बडे नेता प्रकाश महाजन ने इस्तीफा दे दिया. महाजन की नाराजगी की पिछले कुछ दिनों से सतत चल रही थी. आज उन्होेंने त्यागपत्र दे दिया.
पार्टी ने कुछ निर्धारित कार्यक्रमों से प्रकाश महाजन को दूर रखा था. उन्हें मनसे के नाशिक सम्मेलन में नहीं बुलाया गया. उन्हें पार्टी प्रवक्ता होने पर भी कुछ चैनलों पर प्रतिक्रिया न देने कहा गया. महाजन द्बारा पार्टी छोडे जाने का ठोस कारण सामने नहीं आया है. महाजन की नाराजी के बारे में पता चलने पर राज ठाकरे के सुपुत्र अमित ठाकरे ने महाजन से भेंट की थी. उनकी नाराजी दूर करने का प्रयत्न किया गया. प्रकाश महाजन भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के छोटे भाई हैं. महाजन ने मनसे की स्थापना से ही राज ठाकरे का साथ दिया था. मराठवाडा में वे मनसे के प्रमुख नेता माने जाते थे. टीवी डिबेट में मनसे का मुद्दा प्रमुखता से रखते थे. उनकी कुछ दिनों पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे से बहस हुई थी. राणे और राज ठाकरे की सुदृढ मैत्री है.

Back to top button