संत अच्युत महाराज की पुण्यतिथि पर प्रमोद पोकले एवं टीम द्वारा भक्ति भावांजलि

अमरावती /दि.16 – श्री संत अच्युत महाराज की 13वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में, गुरुदेव सेवा मंडल के जीवन प्रचारक तथा दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के लोक कलाकार प्रमोद पोकले एवं टीम द्वारा भक्ति भावांजलि का संगीतमय कार्यक्रम हाल ही में बडनेरा की पुरानी बस्ती स्थित श्रीकांत रहाटगांवकर के निवास पर आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के आरंभ में गुरुवर्य श्री संत अच्युत महाराज की प्रतिमा का पूजन, माल्यार्पण एवं आरती की गई. तत्पश्चात, गायक प्रमोद पोकले एवं टीम ने भजनों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके संगीतमय भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया. इस अवसर पर प्रशांत दुधे ने तबले पर संगत की और राजेंद्र इंगोले, गणेश खंडार, नीलेश रुमने, मनोज संभे, अरविंद अंबाडकर, अशोक रुमने और सुनील तायड़े ने ताल और गायन में सह-कलाकार के रूप में प्रस्तुति दी. शरदराव रहाटगांवकर, महेश रहाटगांवकर और परिवार के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम के अंत में सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई और तत्पश्चात राष्ट्रसंत श्री तुकड़ोजी महाराज द्वारा रचित राष्ट्रवंदना और जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
करीब दो घंटे तक चले इस संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दत्तात्रेय रहाटगांवकर, संत गाडगेबाबा ब्लड बैंक के संचालक सोपान गोडबोले, बंडोपंत जोशी, श्रीरंग वेलुकर, सचिन जोशी, श्याम खानझोडे, त्र्यंबक पांडे, शरद बालापुरे, विद्याताई देव, साक्षी सहस्त्रभोजने, रश्मी देशपांडे, रंजना रहाटगांवकर, रोहिणी देशपांडे, अनिता रहाटगांवकर, कमलाबाई झलके, श्याम बडनेरकर, सुरेश वानखड़े, अनिल पोकले समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण शामिल हुए थे.

Back to top button