प्रथमेश पानसरे ने निशानेबाजी में जीता स्वर्णपदक

अमरावती/ दि. 18-स्थानीय पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 8 के विद्यार्थी प्रथमेश पानसरे ने हाल ही में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली द्बारा आयोजित राष्ट्रीय निशानेबाजी स्पर्धा में सहभाग लिया था. जिसमें प्रथमेश ने इतिहास रचते हुए स्वर्णपदक हासिल कर शहर व स्कूल का नाम रोशन किया.
प्रथमेश की इस उपलब्धि पर शहर के गणमान्य नागरिकों द्बारा उसका अभिनंदन किया जा रहा है. वहीं शाला प्रशासन ने भी उसे सम्मानित किया तथा शाला के प्राचार्य सुधीर महाजन, स्पोर्ट विभाग अध्यक्ष सहित हरीश दुरणे, समीर खान, संकल्प मोहोड, वैशाली बुंदेले, दीपा मांडवधरे, पदमा खांडे, नंदकिशोर खडसे ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.





