प्रतिभा माकोडे तीसरी बार अपात्र

येवदा ग्राम पंचायत में फिर सियासी भूचाल

दर्यापुर/ दि. 19– तहसील की चर्चित येवदा ग्राम पंचायत की सरपंच प्रतिभा माकोडे को प्रदेश के ग्राम विकास और पंचायत राज विभाग ने अपात्र घोषित किया है. प्रदीप वडतकर द्बारा दायर अपील पर यह महत्वपूर्ण निर्णय आने की जानकारी देते हुए बताया गया कि शिकायतकर्ता की ओर से एड. अरविंद गुडदे ने प्रभावी युक्तिवाद किया. येवदा ग्राम पंचायत का कामकाज पुन: अस्थिर हो जाने का दावा किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि प्रतिभा राजेन्द्र माकोडे को विभागीय आयुक्त कार्यालय के आदेश से विगत 22 जनवरी 2025 को पहली बार सरपंच पद से अयोग्य ठहराया गया था. फिर उन्हे हाईकोर्ट से तीन सप्ताह की समयावृध्दि मिली थी. 12 फरवरी को समयावधि पूर्ण होने पर उन्होंने उप सरपंच अमान उल्ला खां को सरपंच पद का प्रभार सौंपा. दूसरे मामले में गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को ग्राम सभा नहीं लेने के कारण जिलाधीश ने प्रदीप वडतकर की शिकायत पर गत 24 फरवरी को दूसरी बार उन्हें अयोग्य ठहराया. जिस पर माकोडे ने मंत्रालय से 7 मार्च को स्टे प्राप्त कर लिया. 7 अप्रैल को माकोडे दोबारा सरपंच बनी. अब वडतकर की शिकायत पर ग्राम विकास मंत्रालय ने ग्राम विकास अधिनियम की धारा 39 (3) अनुसार प्राप्त अधिकार से अपर आयुक्त का आदेश रद्द किया और प्रतिभा माकोडे को अपात्र घोषित किया. आदेश की कॉपी मिलते ही 17 जून को उपसरपंच अमान उल्ला पठान ने प्रभार संभाल लिया. इस बीच येवदा में चर्चा है कि सियासी लडाई में ग्राम का विकास बाधित हो रहा हैं.

Back to top button