प्रतीक्षा जाजू को प्रतिष्ठित मैनचेस्टर विवि से मास्टर्स डिग्री
अर्बन डिजाइनिंग की बनी पारंगत

* मनमोहन जाजू परिवार को बधाई का तांता
अमरावती/ दि. 17 – शहर की प्रतीक्षा मनमोहन जाजू ने इंग्लैंड की प्रतिष्ठित मैनचेस्टर विद्यापीठ से अर्बन डिजाइनिंग और इंटरनैशनल प्लॉनिंग में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है. लडकपन से ही मेधावी प्रतीक्षा की नेत्रदीपक सफलता पर जाजू परिवार को बधाई देने वालाेंं की होड लगी है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को हुए दीक्षांत समारोह में प्रतीक्षा के माता- पिता मनमोहन तथा सीमा जाजू एवं बहन समीक्षा जाजू भी उपस्थित थी.
* सामरा, बियाणी की छात्रा
केएल कॉलेज से शिक्षकेत्तर सेवा देकर पिछले वर्ष निवृत्त हुए प्रसिध्द बाबा रामदेव भक्त तथा जस गायक मनमोहन जाजू की सुपुत्री प्रतीक्षा ने शालेय शिक्षा सामरा स्कूल एवं कनिष्ठ महाविद्यालय की पढाई ब्रजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय से पूर्ण की. प्रतीक्षा ने बीआर्क की उपाधि नागपुर की प्रसिध्द एलएडी कॉलेज से प्राप्त की और मैनचेस्टर विद्यापीठ में रैकिंग के आधार पर प्रवेश पाया.
प्रतीक्षा की छोटी बहन समीक्षा सीए की पढाई कर रही है. प्रतीक्षा अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरूजनों को देती है. प्रतीक्षा जाजू को बधाई देने का तांता लगा है. अभिनंदन करते हुए नगर के गणमान्य ने प्रतीक्षा की सफलता को उसकी मेधा और प्रतिभा एवं परिश्रम तथा लगन का सुपरिणाम निरूपित किया है. उल्लेखनीय है कि मनमोहन जाजू भगवान श्री रामदेव बाबा के निष्ठावान भक्त और जम्मा जागरण प्रस्तुत करते हैं.





