राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष पद पर प्रवीण दरेकर

पुणे/दि. 19 – महाराष्ट्र राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष पद पर भाजपा के विधायक प्रवीण दरेकर का निर्विरोध चयन हुआ है. सहकार में 107 साल से सक्रीय रही यह संस्था फिलहाल आर्थिक रूप से दुविधा में है.
संघ के उपाध्यक्ष पद पर अर्जुनराव बोरूडे की तथा मानद सचिव पद पर रामदास मोरे का निर्विरोध चयन घोषित किया गया. संघ के चुनाव में दरेकर गुट को 21 में से 20 सीटे मिली थी. यह संस्था अब भाजपा के कब्जे में आ गई है. पदाधिकारी चयन के लिए सोमवार को पुणे ग्रामीण के जिला उपनिबंधक तथा चुनाव निर्णय अधिकारी प्रकाश जगताप के मार्गदर्शन में सभा हुई. इसमें तीनों पदों के लिए प्रत्येकि एक नामांकन दाखिल हुआ इस कारण चयन प्रक्रिया निर्विरोध होने की घोषणा की गई. चुनाव के बाद पत्रकारों से बातचित करते हुए दरेकर ने कहा कि राज्य संघ के माध्यम से सहकार के शिक्षण व प्रशिक्षण क्षेत्र में अच्छा कार्य करने का प्रयास रहेगा. साथ ही सहकार आंदोलन लोकाभिमुख होने के लिए उपक्रम चलाए जाएंगे.

Back to top button