प्रवीण वानखडे को पीएचडी की उपाधि प्राप्त

अमरावती/दि.24-स्थानीय तक्षशिला महाविद्यालय के प्रा. प्रवीण नाजुकराव वानखडे ने पश्चिम विदर्भातील उच्च शिक्षण क्षेत्रात कार्यरत शैक्षणिक संस्थाचे ऐतिहासिक कार्य विषय पर संशोधन कर इस विषय में आचार्य (पीएचडी) की उपाधि प्राप्त की है. इसके लिए उन्हें प्रा. डॉ. नलिनी टेंभेकर ने संशोधन के लिए मार्गदर्शन किया.
प्रा. प्रवीण वानखडे ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बहन व दामाद, पत्नी व सभी भाई, चाचा को दिया है. इस सफलता पर उन्हें श्री दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था के अध्यक्ष व सचिव तथा महाविद्यालय के प्राचार्य व सहकारी प्राध्यापकों तथा मित्र परिवार ने शुभकामनाएं दी है.





