विद्यापीठ की आचार्य पदवी पूर्व परीक्षा कल से

9 केन्द्रों पर 5030 परीक्षार्थी

अमरावती/ दि. 22- संगाबा अमरावती विद्यापीठ की आचार्य पदवी पूर्व परीक्षा 2025 कल से 9 केन्द्रों पर शुरू हो रही है. 5030 परीक्षार्थियों के 4 स्लॉट रखे गये हैं. विद्यापीठ ने बताया कि परीक्षार्थियों को एडमिशन कार्ड के साथ आधार कार्ड, मतदाता कार्ड या अन्य पहचान पत्र लाना आवश्यक है. परीक्षा हेतु अमरावती में तीन, यवतमाल में दो, शेगांव में दो, चिखली में एक तथा अकोला जिले में एक सेंटर बनाया गया है.
विद्यापीठ के आचार्य कक्ष से बताया गया कि 23 अगस्त को पहला स्लॉट सुबह 10 से 12 बजे दौरान होगा. जिसके लिए परीक्षाार्थियों को सुबह 9 बजे सेंटर पर हाजिर होना होगा. दूसरा स्लॉट दोपहर 3 से 5 बजे दौरान होगा. परीक्षार्थियों को दो बजे उपस्थित रहना होगा. स्लॉट- 3 अगले दिन 24 अगस्त को सुबह 10 से 12 और स्लॉट 4 दोपहर 3 से 5 दौरान रहेगा. परीक्षा सुचारू रखने विद्यापीठ ने जिला और केन्द्र निहाय परीक्षक, निरीक्षक और जिला निरीक्षक नियुक्त किए हैं. कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते, प्र- कुलगुरू डॉ. महेन्द्र ढोरे, कुल सचिव डॉ. अविनाश असनारे, परीक्षा बोर्ड निदेशक डॉ. नितिन कोली, अधिष्ठाता डॉ. हेमंत देशमुख और आचार्य पदवी कक्ष ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी है.

Back to top button