एसटी बस में सफर कर रहीं महिला के बैेंग से किमंती गहने चोरी

अमरावती/दि.22 – एसटी बस मेे सफर कर रही एक महिला के बैग से अज्ञात चोर ने 2 लाख 4 हजार रूपए के किंमती गहने चुरा लिए. शहर कोतवाली पुलिस ने उक्त महिला पूजा सुनील हरणे (29) की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा सुनील हरणे (29) चांदूर बाजार से एसटी बस मेें अमरावती में अपने मायके आर रही थी. जब वह अपने मायके पहुंची तब उसने बैग खोलकर देखी तब उन्हें पजा चला की बैग से 23 ग्रॉम का मंगलसुत्र जिसकी किंमत 1 लाख 38 हजार रूपए, 10 ग्रॉम की चैन जिसमेें एक ग्रॉम का लॉकेट, 3 ग्रॉम की अंगुठी जिसकी किंमत 18 हजार रूपए कान की 3 ग्रॉम की रिंग इस तरह से 2 लाख 40 हजार रूपए के गहने बैग मेें नहीं हैं.जैसे ही चोरी होने की बात ध्यान में आई वैसे ही पूजा हरणे ने शहर कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाई. पूजा हरणेे की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर पर चोरी का अपराध दर्ज किया.

Back to top button