पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेले में 79 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन

जिला कौशल विकास तथा मॉडल करिअर सेंटर का आयोजन

अमरावती/दि.22 – जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र तथा मॉडल करियर सेंटर, अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र, अमरावती के कार्यालय परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला (प्लेसमेंट ड्राइव) का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले को जिले के युवाओं की उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया प्राप्त हुई.
रोजगार मेले में कुल 100 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से 274 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 249 अभ्यर्थी प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहकर साक्षात्कार में शामिल हुए. साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों में से 79 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों के लिए प्राथमिक चयन किया गया. इस अवसर पर जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र की सहायक आयुक्त प्रांजली बारस्कर तथा अभिषेक ठाकरे उपस्थित थे. रोजगार मेले में नामांकित निजी प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों के प्रत्यक्ष साक्षात्कार लिए. चयन प्रक्रिया में जाधव गियर लिमिटेड के विलास नाईक, प्लास्टी सर्ज प्रा. लि. के संचालक श्री डागा एवं श्रीमती पद्मिनी साहू, स्पंदन फाइनेंस की केयुरी देशमुख, सनलाइट सोलर के अक्षय वाळके, श्रीराम फाइनेंस के अजय बोंडे, विविक्सा प्रा. लि. के उज्ज्वल बंग, रेडियंट सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल की डॉ. (श्रीमती) अग्रवाल तथा सहयोग मल्टी बैंक के श्री गुप्ता सहित विभिन्न उद्यमियों ने भाग लिया.कार्यक्रम का संचालन आकाश येवले ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन कृपा अर्गुलेवर ने किया.

Back to top button