डॉ. सुशीला मालपाणी को चिकित्सा रत्न पुरस्कार
स्मृति चिन्ह व शॉल प्रदान कर किया सम्मानित

* 55 वर्षो से चिकित्सा क्षेत्र में दे रही है. सेवाएं
अमरावती /दि.7– हाल ही में नीमा के तहत शहर की वरिष्ठ महिला चिकित्सक व नीमा की प्रथमिक सदस्य डॉ. सुशीला मालपाणी को चिकित्सा रत्न से महाराष्ट्र कौंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन के अध्यक्ष व नीमा के मार्गदर्शक डॉ. दिनेश गवली के हाथों स्मृति चिन्ह, शॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया डॉ. मालपाणी पिछले 55 वर्षो से चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है. उन्होंने तकरीबन 10 हजार मरिजो का बहुत कम फीस लेकर इलाज किया है. सेवाभावी डॉक्टर के रूप में पहचाने जानेवाली डॉ. मालपाणी राजकमल चौक व भाजी बाजार क्षेत्र में पिछले कई वर्षो से अपनी चिकित्सा सेवा दे रही है.
डॉ. मालपाणी ने कहां कि वर्ष 1955 के दशक में जब कन्या शिक्षा बेहद कम थी उस दौर में माता-पिता तथा मालपाणी परिवार की प्रगतिशील मानसिकता ने उन्हें प्रोत्साहित किया और वे डॉक्टर बन सकी उन्होंने युवाओं कोे संदेश देते हुए कहां कि खुद पर विश्वास ही सफलता की पहली सीढी है. और हर दिन एक नया अवसर मिलता है. जिसका सभी को लाभ उठाना चहिए विदित हो कि डॉ. मालपाणी प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्व. शरदचंद्र जगन्नाथ मालपाणी तथा स्व. रूखमणी देवी की सुपुत्री है.
डॉ. मालपाणी को इसके पूर्व भी जेसी आई क्लासिक कि ओर से विश्व महिला दिवस तथा वर्ष 2008 में भी नीमा कि ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है. कार्यक्रम का संचाालन डॉ. अनुपमा काले ने किया व अतिथियों का परिचय डॉ. सुषमा रामटेके ने करावाया तथा आभार डॉ. राहुल भटकर ने माना इस समय नीमा के राष्ट्रीय सहसचिव डॉ. विजय अजमिरे, नीमा अमरावती अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अवघड, सचिव डॉ. पंकज कावरे, सह समन्वयक डॉ. कमल राउत, नीमा महिला फोरम अध्यक्षा डॉ. प्रेमा चौधरी, नीमा आयुर्वेद फोरम अध्यक्ष डॉ. उन्मेष डालके के सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.





