पर्यावरण संवर्धन की तैयारी
अमरावती – आज समूचे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. जून माह में मान्सून का आगमन होता है और इस दौरान बडे पैमाने पर नये पौधे लगाये जाते है. इस बात के मद्देनजर स्थानीय बांबूे गार्डन स्थित नर्सरी में नये पौधे तैयार करने और उनके संरक्षण व संवर्धन की तैयारी करने का काम किया जा रहा है.






