फडणवीस को दिल्ली भेजने की हो रही तैयारी
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कसा तंज

नागपुर/दि.22 – भाजपाने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की जिम्मेदारी राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर सौंपी है. चूंकि यह चुनाव और इसका मतदान दिल्ली में होनेवाला है. जिसकी जिम्मेदारी भाजपा द्वारा अभी से देवेंद्र फडणवीस पर सौंपी गई है. इसका एक मतलब यह भी निकाला जा सकता है कि, शायद भाजपा द्वारा अब फडणवीस को दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है, इस आशय का व्यंग्यपूर्ण प्रतिपादन कांग्रेस नेता व कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्वारा किया गया.
आज नागपुर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसीयों का दुरुपयोग करते हुए लोगों को जेल में डालने का काम किया जा रहा है. जिसके लिए केंद्र सरकार को कई बार अदालत ने कडी फटकार भी लगाई है. साथ ही नाना पटोले ने यह भी कहा कि, चुनावी विश्लेषक तथा लोकनीति सीएसडीएस के समन्वयक संजय कुमार ने अपने पुराने ट्विट डिलिट करते हुए माफी मांग ली है. लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ नागपुर व नाशिक में अपराधिक मामले दर्ज हुए है. यदि गलत जानकारी को ट्विट करना अपराध है तो निर्वाचन आयोग के खिलाफ भी अपराध दर्ज होना चाहिए. क्योंकि निर्वाचन आयोग ने भी गलत जानकारी को ट्विट किया था.





