बहिरम यात्रा की तैयारियां शुरू, प्लॉटो की निलामी 8 दिसंबर से
गुलाबी ठंड में गर्म हंडी- रोडगे का आनंद लेने उमडते हैं लोग

अमरावती/दि.28 – आगामी 20 दिसंबर से शुरू होकर सवा महिने तक चलने वाली राज्य की सबसे बडी यात्रा के रूप में पहचान प्राप्त श्री क्षेत्र बहिराम बाबा यात्रा की तैयारी का नारियल फुटा हैं. यात्रा में लगने वाली दुकानों के लिए निर्धारित प्लॉटो की निलामी 8 दिसंबर से शुरू होगी. 10 दिसंबर तक प्लॉटो की आवंटन प्रक्रिया पूर्ण करने का लक्ष्य यात्रा व्यवस्थापन प्रशासन का हैें.यात्रा में टूरिंग टॉकीज व आनंद मेला हेतु प्लॉट की प्राथमिक निलामी बोली 10 हजार रूपए व सर्कस आदि के लिए 5 हजार रूपए निर्धारित की गई हैं. अन्य दुकानों के लिए भी जगह के आधार पर निलामी दर तय किए गए हैं.
इस यात्रा का आयोजन जिला परिषद के माध्यम से किया जाता हैं. जिससे जिप प्रशासन को लाखो रूपए की आय होती हैें. श्री बहिराम बाबा क्षेत्र के हजारों परिवारों के कुलदेवता के रूप मेे पूजे जाते हैं. ठंड के मौसम में लगातार सवा महिना तक चलने वाली इस यात्रा मेें हंडी-सब्जी, रोडगा पार्टी की रंगत माहौल में गरमी भर देती हैं. सदियों से यह यात्रा अपनी अलग पहचान बनाए है. गुलाबी ठंड में चुले पर हंडी में पका भोजन के निराले स्वाद के कारण भाविक-पर्यटको के जत्थे दूर-दूर से बहिरम में पहुंचते हैं.शंकरपट, विविध सरकारीआयोजन, कार्यक्रम व पुक्ता इंतेजामात यात्रा मेें जान फुकतेे हैं. कृषि साहित्यों की भी बडी संख्या मेें यहां बिक्री होती हैं. यात्रा मेे लगे होटल, राहुटीयोे में जमकर पार्टियां होती हैे. जिससे रोजाना लाखो रूपए का व्यापार होता हेैं.
विगत वर्ष 1 लाख हंडियों की हुई थी बिक्री
महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे श्री क्षेत्र बहिरम यात्रा का विशेष आकर्षण रहने वाली मिट्टी की हंडी की जमकर बिक्री से विक्रेता -कारागीर गदगद हैं. विक्रेताओं द्वारा दी गई. जानकारी के अनुसार विगत वर्ष 1लाख हंडियों की बिक्री यात्रा में हुई थी. इस वर्ष यह यंह संख्या और भी बढने की संभावना विक्रेताओें द्वारा व्यक्त की जा रही हैं. पौष महिने के प्रत्येक रविवार को मंदिर में दर्शन करने भक्तो की भारी भीड उमडती हैं.
मिट्टी की हंडी के गर्म भोजन का लुत्फ उठाने आते हैे शौेकीन
जिले ही नहीं बल्कि पूरे विदर्भ की सबसे बडी यात्रा के रूप मे प्रसिद्ध श्री क्षेत्र बहिरम यात्रा शुरू होने की प्रतीक्षा बेसब्री से की जा रही हैं. कडाके की गुलाबी ठंड में गरम हंडी का स्वाद चखने के लिए आने वाली भीड से बहिरम यात्रा परिसर लगातार भरा रहता हेैं विदर्भ भर के भक्त और नागरिक इस यात्रा का आनंद उठाने के लिए यहा आते हैं जिससे होटल चालको और अन्य दुकानदारो को अच्छी कमाई हो जाती हेैं. रविवार को तो यहां पांव रखने को भी जगह न रहती. जगह-जगह पर लोग रोडगा पार्टी करते हुए नजर आते हैें. खासकर खाने पीने के शौकीनो के लिए बहिरम यात्रा विशेष आकर्षण हैं.





