संपत्ति के विवाद में महिला का गला दबाया
अल्पवयीन के साथ छेडछाड, चार के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – संपत्ति के विवाद की वजह से छायानगर परिसर निवासी एक महिला के घर में घुसकर उसका गला दबाया गया. साथ ही उसकी अल्पवयीन नातीन का विनयभंग किया गया. यह घटना विगत 10 सितंबर की दोपहर 4 बजे के आसपास घटित हुई थी.
इस मामले में नागपुरी गेट थाना पुलिस ने बिस्मिल्ला खान गफुर खान (44, छायानगर), मो. मोहिबुद्दीन उर्फ सोनू नसरोद्दीन (30, आर्वी), मयूरसिंह चव्हाण (30, पुंडलीकबाबा नगर) तथा अ. नसीम अ. रज्जाक (35, पठान चौक) के खिलाफ पोक्सो सहित विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किये है. शिकायत के मुताबिक यह चारों ही आरोपी विगत 10 सितंबर को फिर्यादी महिला के घर के सामने फ्लेक्स लगाकर जाने लगे. जिस पर आपत्ती उठाने पर चारों ने इस महिला का गला दबाने का प्रयास किया और बहु को धक्का मारते हुए अल्पवयीन बच्ची को भी धमकाया.





