जीएसटी की दरें घटने से 375 चीजों की कीमतें हुईं कम

डिजिटल भुगतान रातोरात 10 गुना बढा

* इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री 20-25% बढी
नई दिल्ली /दि.20 – इस बार दीपावली पर ऐतिहासिक खरीदारी हुई है, जो पिछले साल की तुलना में करीब 25 फीसदी ज्यादा है. सरकार का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-26 खत्म होने तक खपत में रिकॉर्ड 10% यानी करीब 20 लाख करोड़ रु. की अतिरिक्त बढ़ोतरी होगी. जीएसटी दरों में गिरावट के चलते ऐसा हो रहा है. सरकार के आंकड़े बताते हैं कि जीएसटी कटौती का लाभ उठाने की होड़ में डिजिटल भुगतान रातोरात 10 गुना बढ़ गया. 21 सितंबर को 1.18 लाख करोड़ रु. से बढ़कर 22 सितंबर को 11.31 लाख करोड़ रु. हो गया. त्योहारी और शादी के मौसम में कुल कारोबार 7 लाख करोड़ रु. से अधिक होने का अनुमान है, जो देश में कई वर्षों बाद सबसे अधिक खर्च का मौका साबित हुआ है. दिल्ली जैसे शहरों में त्योहारी बिक्री 75 हजार करोड़ रु. तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि 2,500 रु. से कम के कपड़ों पर जीएसटी कटौती के बाद अहमदाबाद में सूती कपड़े की मांग लगभग 10% बढ़ गई है.

* ऑटोमोबाइल; 35 साल का रिकॉर्ड
-मारुति की पिछले साल से दोगुनी बिक्री. 8 दिनों में 1.65 लाख कारें बेचीं. अष्टमी पर 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ा.
-महिंद्रा की एसयूवी की बिक्री में 60% की वृद्धि देखी. इनमें एसयूवी 700 और स्कॉर्पियो एन सबसे आगे रहे.
-टाटा मोटर्स ने 50,000 से अधिक वाहनों की खुदरा बिक्री की, जबकि हुंडई की एसयूवी (क्रेटा और वेन्यू) की कुल एसयूवी की बिक्री में 72 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई.
-हीरो मोटोकॉर्प व बजाज ऑटो में भी दोगुने ग्राहक आए.
-एफएडीए के अनुसार, ऑटो उद्योग ने नवरात्रि की बिक्री में साल-दर-साल के आधार पर 34 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन है.
* इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी-फोन की मांग
-उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं की बिक्री 40-45% बढ़ी.
-हायर ने 85% की वृद्धि दर्ज की. 2.5 लाख से अधिक कीमत की 85 इंच टीवी का दिवाली स्टॉक बिक चुका.
-रिलायंस रिटेल की बिक्री पिछले साल से 25% बढ़ी है. बड़े स्क्रीन वाले टीवी और स्मार्टफोन के कारण संभव हुई.
-विजय सेल्स, एलजी और गोदरेज में दहाई अंक वृद्धि.

54 में से 30 चीजों के दाम तो उम्मीद से ज्यादा घटे हैं
-54 जरूरी चीजों में से 30 पर तो जीएसटी घटाने के बाद जितनी कीमत कम होने का अनुमान था, उससे भी ज्यादा कमी आई…
-सरकार बटर, घी, तेल, शैंपू, टीवी, एसी, डिश वॉशिंग मशीन तक 54 वस्तुओं की खपत पर लगातार निगरानी बनाए है.
-54 में से 5 आइटम ऐसे हैं, जिनको दरें 28% से घटाकर 18% की गई हैं, 6 वस्तुएं कर मुक्त हैं. 43 वस्तुओं पर अब 12 या 18% के स्थान पर 5% जीएसटी.
– सूखे मेवों पर सरकार का अनुमान था कि जीएसटी घटने के बाद कीमतों में 6.25% की कमी आएगी लेकिन कीमतें 10.43% तक कम हो गई हैं. इसी तरह रसोई व घरेलू सामान की कीमतों में अनुमानित 6.25% की तुलना में 10.25% की कमी आई है.
– शेविंग क्रीम पर जीएसटी 18% से घटकर 5% हो गया है, लेकिन वास्तविक कीमत में 13% की जगह 9.5% कमी आई है.

Back to top button