टेंब्रू जिप शाला में मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

विद्यार्थियों ने दिया ‘चलो आत्मनिर्भर भारत बनाए’ का संदेश

चिखलदरा /दि.19 – तहसील अंतर्गत अतिदुर्गम टेंब्रू की जिप शाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने चित्रकला के माध्यम से ‘चलो आत्मनिर्भर भारत बनाए’, स्वदेशी अपनाए, मेरा भारत महान का संदेश दिया. विद्यार्थियों ने इस अनोखे उपक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना दी. इस अनोखे उपक्रम की परिसर में सर्वत्र सराहना की जा रही है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 75 वां जन्मदिन मनाया गया. उनके अमृत महोत्सव के निमित्त राज्य की सभी शालाओं में चित्रकला व निबंध स्पर्धा का आयोजन करने शिक्षण संचालक महेश पालकर ने पत्र द्वारा सूचित किया था. स्पर्धा राष्ट्र प्रथम, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी अपनाए, ऑपरेशन सिंदूर, पर्यावरण आदि विषयों पर आयोजित किए जाने के लिए पत्र में कहा था. शिक्षण संचालक महेश ठाकरे की सूचना के अनुसार टेंब्रू जिप शाला में आयोजित स्पर्धा को विद्यार्थियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद देते हुए चित्रकला के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामना दी. वहीं गुट शिक्षणाधिकारी भटेसिंग गिरासे, केंद्र प्रमुख शशीकांत डहाके ने इस उपक्रम के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी.

Back to top button