ओपन कारागृह से कैदी फरार

अमरावती /दि.27– मोर्शी के ओपन कारागृह से आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा कैदी फरार हो गया.
24 मार्च को सुबह 8.45 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में कारागृह कर्मचारी नीतेश शेंडे (40) की शिकायत पर आरोपी कैदी संतोष रामचंद्र मत्ते (51) के खिलाफ सोमवार को दोपहर में मामला दर्ज किया गया है. यह कैदी चंद्रपुर जिले के कोरपना तहसील में आने वाले आसन खुर्द ग्राम का रहने वाला है.





