कैदी ने किया महिला कर्मचारी का विनयभंग

अमरावती /दि.20 – उम्र कैद की सजा काट रहे एक 40 वर्षीय कैदी ने कारागृह की कर्मचारी महिला का विनयभंग किया. 18 सितंबर को दोपहर में यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में मोर्शी पुलिस ने गुरूवार की शाम पुणे निवासी कैदी कैलास के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला यह कारागृह में कर्मचारी है. वह गुरूवार को ड्यूटी पर तैनात थी. वह बाथरूम में गई तब आरोपी ने बाथरूम के दरवाजे को धकेलकर जबरदस्ती भीतर घुसने का प्रयास किया और कर्मचारी महिला के साथ गलत इरादे से छेडछाड की.





