गोंदिया में निजी बस – ट्रक की टक्कर
बालिका सहित 6 प्रवासी जख्मी

गोंदिया/ दि. 23- हैदराबाद से छत्तीसगढ के रायपुर जा रही निजी ट्रैव्हल बस की ओवरटेक के चक्कर में आज सबेरे 6.30 बजे ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमेंं बालिका सहित 6 यात्री जख्मी हो गये. सभी घायलों को सडक अर्जुनी ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार पश्चात गोंदिया केटीएस जिला अस्पताल रेफर किया गया है. यह दुर्घटना कोहमारा – नवेगांव बांध मार्ग के चिखली गांव के पास हुई.
घायलों में 6 महीने की दिव्यांशी अंताम, अरूणा नेताम, चंद्रभान चतुर्वेदी, फगनीबाई भुवारिया, घनश्याम पटले और सरिता पटले का समावेश है. डुग्गीपार पुलिस मौके पर पहुंची है. आगे जांच कर रही है. यह घायल हैदराबाद में निर्माण क्षेत्र में कार्य करते हैं.





