बाजार समिति में निजी कपास खरीदी का शुभारंभ
5 हजार 501 रूपये प्रति क्विंटल भाव से खरीदी शुरू

अमरावती/दि.17 – खरीप सीजन में किसानों का कपास अब घर आया है. अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति में निजी कपास खरीदी का शुभारंभ बाजार समिति के टीएमसी यार्ड में सचिव दीपक विजयकर के हाथों हुआ.
किसान सतीश रामदास पाटिल (रा. चिंचोलीकाले) के हाथों आरंभ में गाडी का व किसानों का पूजन शाल श्रीफल देकर किया गया. उसी प्रकार कपास खरीदीदार रामजयकुमार पमणानी ने नीलामी कर कपास को 5501 रूपये प्रति क्विंटल भाव दिया. इस समय सचिव ने खरीदी करनेवाले राजकुमार पमनानी व अडते अमोल कडू का शाल श्रीफल देकर गौरव किया.इस समय अडते खरीददार इब्राहिमभाई, दीपक मंत्री, प्रशांत कडू,अनिल पनपालिया की उपस्थिति थी. उसी प्रकार समिति के कपास विभाग प्रमुख प्रवीण पवार व राजेश इंगोले सहित कर्मचारी उपस्थित थे. अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभी खरीदी करनेवाले अडते व सभी किसान बंधुओं ने अपना माल बिक्री के लिए टीएमसी यार्ड पर लाकर बाजार समिति का सहकार्य करे, ऐसा आवाहन बाजार समिति के सचिव दीपक विजयकर ने किया है.





