जुलूस ईद ए मिलादउन्नबी 5 सितंबर को

अमरावती /दि.29- हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलाद बड़े उत्साह के साथ 5 सितंबर को मनाया जाएगा व जुलूस निकाला जाएगा. इसके लिए मस्जिद मिसकिनशाह ट्रस्ट की जानिब से सिरतुन्नबी कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी हाजी मोहम्मद अशफाक को सौंपी गई है. साथ ही उपाध्यक्ष पद पर उमर खान व डॉक्टर हाफिज, सचिव पद पर नजमोद्दिन सरकार, सहसचिव पद पर अफसर बेग व कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद इकबाल को नियुक्त किया गया है.
ईद-ए-मिलाद पर्व पर जुलूस का आगाज हाथीपुरा स्थित मस्जिद मिसकीनशाह के मैदान से सुबह 9:00 बजे किया जाएगा, जो शहर में गश्त लगाते हुए मद्रासी बाबा दरगाह के मैदान पर पहुंचेगा और परचमकुशाई व सलातो सलाम के बाद जुलूस का ईखतेताम होगा. सभी समाज बंधु इसमें सहभागी होंगे. जुलूस में आतिशबाजी व डीजे बजाने से परहेज करने की अपील सिरतुन्नबी कमेटी ने की है. सिरतुन्नबी कमेटी के अन्य सदस्यों में सै. निसार, आरिफ भाई, हाजी मुश्ताक साहब, शेख सलीम, मो. रफीक, ईसमाईल रारानी, सिराज बाली, मो. अय्युब खान, हाजी रिझवान, वसीम राजा शामिल है.





