प्रा. किशोर भगेरिया को मिली आचार्य पदवी

अमरावती/दि.9 – स्थानीय सरकारी तंत्रनिकेतन में कार्यरत रहनेवाले प्रा. किशोर राधेश्याम भगेरिया को राजस्थान के टोंक स्थित डॉ. के. एन. मोदी विश्वविद्यालय (नेवाई) द्वारा यंत्र अभियांत्रिकी में आचार्य की उपाधि प्रदान की गई है.
प्रा. किशोर भगेरिया ने संभाजी नगर के शासकीय तंत्रनिकेतन के यंत्र अभियांत्रिकी विभाग प्रमुख डॉ. पवार तथा डॉ. के. एन. मोदी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. सागर कुमार के मार्गदर्शन में अपना शोध निबंध प्रस्तुत किया था. उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. अतुल बोराडे, यंत्र अभियांत्रिकी विभाग प्रमुख एस. एस. मुन एवं मुर्तिजापुर के शासकीय तंत्रनिकेतन के पूर्व प्राचार्य भंसाली सहित सहयोगी प्राध्यापकों ने उनका अभिनंदन किया है.

Back to top button